ओपनर बल्लेबाज इमामुल हक के पहले टेस्ट शतक से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 साल में अपनी सरजमीं पर पहले टेस्ट में अच्छी शुरूआत करते हुए एक विकेट पर 245 रन बना लिये। पहले दिन के आखिर में इमाम 132 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं अनुभवी अजहर अली ने नाबाद 64 रन बना लिये थे।
यह भी पढ़ें- विवादों में रहकर भी स्पिन के 'जादूगर' थे शेन वार्न, उपलब्धियों से भरा रहा उनका करियर
ऑस्ट्रेलिया ने तीन तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने की रणनीति अपनाई लेकिन वे मेजबान बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके। उसके तीनों अनियमित स्पिनर भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये। इमाम और अजहर दूसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 140 रन जोड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्ट हटैक से हुआ निधन
ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन एकमात्र सफलता स्पिनर नाथन लियोन ने दिलाई जिन्होंने अब्दुल्ला शफीक को लंच से पहले 44 रन पर आउट किया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसके बाद से सुरक्षा कारणों से टीम पाकिस्तान खेलने नहीं आई है।
अपने पूर्व विकेटकीपर और महान क्रिकेटर रॉड मार्श की स्मृति में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांह पर काली पट्टी बांधकर खेला। मार्श का 74 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया।
Latest Cricket News