PAK vs SA, T20 WC LIVE STREAMING: पाक और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला, कब, कहां और कैसे देखें लाइव
PAK v SA, LIVE STREAMING: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 स्टेज का अहम मुकाबला।
PAK v SA, LIVE STREAMING: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाना है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों खासकर पाकिस्तान के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम के लिए वैसे तो सेमीफाइनल का रास्ता बेहद कठिन हो चुका है लेकिन अभी भी कुछ समीकरण ऐसे हैं जिसकी बदौलत वो नॉकआउट स्टेज में पहुंच सकती है। हालांकि इसके लिए सबसे पहले उसे अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक जीत सेमीफाइनल के लिए उसकी जगह लगभग पक्की कर देगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। आइए एक नजर डालते हैं मैच और उसके प्रसारण से जुड़ी हर अहम जानकारी पर...
कब खेला जाएगा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 का यह अहम मुकाबला आज यानी गुरुवार (3 नवंबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा टी20 विश्व कप का यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, स्टार विकेटकीपर को किया गया शामिल, फखर जमान हुए बाहर
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे जबकि मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद
स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, रिले रूसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ब्योर्न फोर्टुइन, एंडिले फेहलुकवेओ, लिजाद विलियम्स