A
Hindi News खेल क्रिकेट अफगानिस्तान के खिलाफ T20 मैचों में सिर्फ इस धाकड़ भारतीय बल्लेबाज ने लगाया है शतक, जानिए नाम

अफगानिस्तान के खिलाफ T20 मैचों में सिर्फ इस धाकड़ भारतीय बल्लेबाज ने लगाया है शतक, जानिए नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान और भारत के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में अभी तक सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ही शतक लगा पाया है।

IND vs AFG - India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs AFG

India vs Afghanistan T20 Series: अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में राशिद खान और मुजीब उर रहमान को जगह मिली है। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी इब्राहिम जादरान को मिली है। भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक पांच टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

सिर्फ इस खिलाड़ी ने लगाया शतक 

साल 2022 में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को एशिया कप में 101 रनों से हराया था। उस मैच में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और बेहतरीन शतक लगाया था। कोहली ने सिर्फ 61 गेंदों में ही 122 रन बना दिए थे, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। 

भारत के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। कोहली ने 122 रन और केएल राहुल ने 62 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 20 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया 212 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट बना पाई। 

भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट

बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर के कोटे में चार रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इन गेंदबाजों के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और जल्दी आउट हो गए। अफगानिस्तानी टीम 20 ओवर में 111 रन ही बना पाई। इस तरह से भारत ने मैच 101 रनों से जीत लिया। बेहतरीन पारी के लिए विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया। 

यह भी पढ़ें: 

भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐसा है T20 रिकॉर्ड, इस टीम का पलड़ा भारी

भारत के खिलाफ पूरी T20 सीरीज में इस प्लेयर के खेलने पर सस्पेंस, Playing 11 में शामिल होना मुश्किल

Latest Cricket News