A
Hindi News खेल क्रिकेट गेंद से आग उगलते हैं बुमराह! सिर्फ 6 खिलाड़ी ही टेस्ट में भारतीय बॉलर के खिलाफ जड़ पाए छक्के

गेंद से आग उगलते हैं बुमराह! सिर्फ 6 खिलाड़ी ही टेस्ट में भारतीय बॉलर के खिलाफ जड़ पाए छक्के

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने कुल 8 विकेट हासिल किए थे और अपने दम पर टेस्ट जिताया था।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : AP Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Career: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। उनकी यॉर्कर का कोई सानी है। भले ही उनका एक्शन देखने में थोड़ा अलग लगे, लेकिन उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। 

बटलर ने बुमराह के खिलाफ टेस्ट में लगाए दो छक्के

टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अभी तक सिर्फ 6 खिलाड़ी ही छक्के जड़ पाए हैं। इनमें जोस बटलर ने सबसे ज्यादा दो छक्के लगाए हैं। वहीं मोईन अली, एबी डिविलियर्स, कैमरून ग्रीन, नाथन लायन, आदिल राशिद ने एक-एक छक्का जड़ा है। इन 6 प्लेयर्स के अलावा दुनिया के बाकी बल्लेबाज बुमराह के खिलाफ टेस्ट में छक्का नहीं लगा पाए हैं। विदेशों में बुमराह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित होते हैं। इसकी बानगी हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में देख चुके हैं। जब उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए थे। 

टेस्ट क्रिकेट में साल 2018 में किया डेब्यू

जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। तब से ही वह भारतीय टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। खास बात ये है कि सिर्फ टेस्ट ही नहीं। उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 में भी दमदार प्रदर्शन किया है। बीच-बीच में वह चोटिल जरूर हुए। लेकिन फिर उन्होंने दोगुनी ताकत से वापसी की है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अभी तक कुल 181 विकेट अपने नाम किए हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप जिताने में निभाई अहम भूमिका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। इस ट्रॉफी को दिलाने में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया था और 15 विकेट हासिल किए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड मिला। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने भारत के लिए 149 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 149 विकेट दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें:

ODI और T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली T20 टीम में जगह

IPL 2025 Auction: ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने क्यों नहीं खरीदा? कप्तान हार्दिक पांड्या ने खोल दिया राज

Latest Cricket News