A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑक्शन से पहले ही RCB ने किया खेल, IPL जीतने वाले दिग्गज की अचानक करा दी एंट्री

ऑक्शन से पहले ही RCB ने किया खेल, IPL जीतने वाले दिग्गज की अचानक करा दी एंट्री

IPL 2025 का खिताब जीतने के लिए आरसीबी की टीम ने बेहतर प्लान बनाया है और कोच के तौर पर आईपीएल खिताब जीत चुके ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच बनाया है।

RCB Team- India TV Hindi Image Source : PTI RCB Team

RCB की टीम साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रही है और टीम के पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर रहे हैं। लेकिन टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन हर बार उसे हार झेलनी पड़ी। अब आईपीएल 2025 में खिताब जीतने के लिए आरसीबी ने बेहतरीन रणनीति अपनाई है और ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 

पिछले 8 महीने में जीत चुके तीन बड़े खिताब

ओमकार साल्वी इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर काम कर रहे थे और उन्होंने केकेआर की टीम के साथ आईपीएल 2024 का खिताब जीता है। वह पिछले 8 महीनों में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं। ओमकार इस समय मुंबई क्रिकेट टीम के कोच हैं और उनका ये कार्यकाल मार्च 2025 में खत्म हो रहा है। इसके बाद वह आरसीबी के साथ जुड़ेंगे। 

कार्तिक को बनाया था बैटिंग कोच

इससे पहले आरसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपना बल्लेबाजी कोच और मेंटर बनाया था। ओमकार साल्वी और कार्तिक पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। वह लो प्रोफाइल रहते हैं और खिलाड़ियों को फ्री हैंड देते हैं। 46 साल के ओमकार के पास कोचिंग का अनुभव है। अब ये देखने वाली बात होगी कि उनकी कोचिंग में आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए चीजें बदल पाएंगी या नहीं। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही लिस्ट-ए मैच खेला था, जिसमें वह सिर्फ एक ही विकेट लेने में कामयाब रहे थे। 

RCB ने 3 प्लेयर्स को किया है रिटेन

IPL 2025 रिटेंशन में आरसीबी ने तीन प्लेयर्स को रिटेन किया है। इनमें विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और अनकैप्ड यश दयाल (5 करोड़) शामिल हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए आरसीबी तीन आरटीएम उपयोग कर सकती है। उसके पर्स में अभी 83 करोड़ रुपये पैसा बचा हुआ है।

विराट आरसीबी की टीम के स्तंभ हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में 8004 रन बनाए हैं। वहीं रजत पाटीदार और यश दयाल ने भी आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। 

यह भी पढ़ें: 

संजू सैमसन टॉप पर पहुंचे, सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ दिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में बड़ा बदलाव, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Latest Cricket News