T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 में फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप का ये एडिशन काफी खास है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें खेल रही हैं। ये टीमें फिलहाल सुपर-8 में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। लेकिन इस एडिशन के 20वें मैच के बाद एक टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ये टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है, ऐसे में ये टीम अब सुपर-8 में अपनी जगह नहीं बना पाएगी।
सुपर-8 की रेस से बाहर हुई ये टीम
T20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। लेकिन ग्रुप बी की एक टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है। ये टीम ओमान है। ओमान इस बार टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम है। ग्रुप स्टेज का 20वां मैच ओमान और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ओमान को हार का सामना करना पड़ा और ये इस एडिशन में उनकी तीसरी हार थी। ऐसे में वह अब अपने ग्रुप में टॉप-2 में नहीं पहुंच पाएगी। दूसरी ओर स्कॉटलैंड ने लगातार दूसरी जीत हासिल करने इंग्लैंड के लिए टेंशन बढ़ा दी है।
ओमान की टीम को मिली एकतरफा हार
स्कॉटलैंड और ओमान के बीच ये मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओमान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बोर्ड पर लगाए थे। वहीं, 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 41 गेंद पहले जीत हासिल कर ली। स्कॉटलैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से सिर्फ 13.1 ओवर में टारगेट चेज किया। टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए।
इंग्लैंड टीम की बढ़ी टेंशन
स्कॉटलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीता है और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टीम ग्रुप बी की प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है। स्कॉटलैंड के 3 मैचों में 5 अंक हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 4 अंक हैं। ऐसे में इंग्लैंड को सुपर 8 में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि स्कॉटलैंड अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच हार जाए।
ये भी पढ़ें
क्या इस खिलाड़ी की वजह से हारा पाकिस्तान, पूर्व कप्तान ने बता दिया उसका नाम
भारत से हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल, होने वाली है मेजर सर्जरी, ये रही पूरी कहानी
Latest Cricket News