A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2023 : टीम इंडिया के स्क्वाड में इन प्लेयर्स की हो सकती है अचानक एंट्री

World Cup 2023 : टीम इंडिया के स्क्वाड में इन प्लेयर्स की हो सकती है अचानक एंट्री

ODI World Cup 2023 : शुभमन​ गिल इस वक्त चेन्नई में हैं और ये तय है कि वे अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई उनके कवर के तौर पर किसी दूसरे प्लेयर के बारे में सोच रहा है।

Ruturaj Gaikwad and Shubman Gill - India TV Hindi Image Source : GETTY Ruturaj Gaikwad and Shubman Gill

ODI World Cup 2023 : वनडे विश्व कप 2023 जारी है। भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा बार विश्व कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को चारोखाने चित्त करने के बाद अब बारी अफगानिस्तान की है। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच शुभमन गिल अभी तक चेन्नई में ही हैं। बताया जाता है कि सोमवार को कुछ वक्त के लिए उन्हें अस्पताल में ए​डमिट कराया गया था, उसके बाद वे वापस होटल में आ गए हैं। अभी ये कह पाना मुश्किल है कि गिल अपनी टीम के साथ कब तक जुड़ेंगे और पहला मैच कब खेलेंगे। इस बीच खबर है​ कि बीसीसीआई शुभमन गिल के कवर के तौर पर दो खिलाड़ियों के नाम पर विचार कर रहा है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है। 

Image Source : India TVTeam India For ICC World Cup 2023

रुतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल में से किसी एक की हो सकती है स्क्वाड में एंट्री 
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच को मिस किया था। इसके बाद ये भी तय है कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से भी दूर रहेंगे। भारतीय टीम 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से​ भिड़ती हुई नजर आएगी। ये मैच काफी ज्यादा अहम होने वाला है। इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन गिल के कवर के तौर पर दो ​प्लेयर्स के नाम पर विचार किया जा रहा है। जब भारतीय टीम बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी तो बीसीसीआई कुछ अधिकारी और सेलेक्शन कमेटी भी वहीं यानी दिल्ली में ही होंगे। इसी दौरान किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया जा सकता है। रिपोर्ट में जिन दो नामों के बारे में जिक्र किया गया है वो रुतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल हैं।

Image Source : INDIA TVIndian Cricket Team Schedule for ICC World Cup 2023

एशियन गेम्स में गायकवाड और जायसवाल ने की थी अच्छी बल्लेबाजी 
रुतुराज गायकवाड ने अभी हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। भारतीय टीम ने फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने कप्तानी में तो कमाल किया ही, साथ ही रन भी खूब बनाए। उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी ओपनिंग कर रहे थे और बेहतरीन बल्लेबाजी की। माना जा रहा है कि वनडे हो या फिर टी20 इंटरनेशनल यही खिलाड़ी आगे की टीम इंडिया में नजर आएंगे। बताया जाता है कि अगर यहां से सब कुछ ठीक रहा तो भी शुभमन​ गिल को पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया के लिए खेलने में कम से कम एक सप्ताह का वक्त तो लग ही जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टीम मैनेजमेंट गिल की जगह किसी खिलाड़ी की मांग करती है तो जायसवाल या फिर गायकवाड में से किसी एक के नाम का ऐलान किया जा सकता है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ODI World Cup 2023 : टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस

Players of the Month: वर्ल्ड कप के बीच ICC ने किया बड़ा ऐलान, टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को मिला अच्छे खेल का तोहफा

Latest Cricket News