ODI वर्ल्ड कप से पहले इंजर्ड हैं ये स्टार खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट
ODI वर्ल्ड कप से पहले कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण काफी परेशान हैं। आइए एक नजर उन खिलाड़ियों और उनकी इंजरी पर डालें।
Written By : Rishikesh Singh
Published : Sep 14, 2023 15:27 IST, Updated : Sep 14, 2023, 15:27:24 IST भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग ज्यादातर टीमों का ऐलान कर दिया गया है। 05 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से पहले कई स्टार खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं। जिसके कारण उनकी टीम मैनेजमेंट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालें जो वर्ल्ड कप से पहले इंजरी के कारण या तो रिकवरी कर रहे हैं या रेस्ट पर हैं।
वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हैं ये खिलाड़ी- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की कलाई में चोट लग गई और वह साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से चूक गए। उनके विश्व कप से पहले भारत के वनडे मैचों के लिए फिट होने की संभावना है।
- श्रेयस अय्यर पीठ की ऐंठन के कारण एशिया कप में कुछ मैच नहीं खेल पाए हैं।
- जेसन रॉय पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच नहीं खेल पाए हैं। उन पर विश्व कप टीम से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। लेकिन उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे।
- साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को भी पीठ में चोट लगी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे नहीं खेला।
- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को साउथ अफ्रीका सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टखने में चोट लग गई। वह विश्व कप के लिए फिट होने की दौड़ में हैं।
- केन विलियमसन अभी भी आईपीएल 2023 के दौरान लगी एसीएल चोट से उबर रहे हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और टूर्नामेंट के दौरान फिट होने की उम्मीद है।
- मिचेल स्टार्क भी ग्रोइन चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से चूक गए हैं।
- न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को दाहिनी एड़ी में चोट लगी है और वह विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं।
- दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उन्हें काफी चोटें आईं और वह अभी भी ठीक हो रहे हैं। वह विश्व कप भी मिस करेंगे.
- वानिंदु हसरंगा को लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान जांघ में खिंचाव आ गया और वह एशिया कप से चूक गए। उनके विश्व कप तक फिट होने की भी उम्मीद है.
- दुष्मंथा चमीरा को कंधे में चोट लग गई और वह एशिया कप से चूक गए। यह देखना बाकी है कि वह भारत में होने वाले मेगा इवेंट के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।
- तमीम इकबाल की बार-बार पीठ की चोट के कारण उन्हें बांग्लादेश की कप्तानी छोड़नी पड़ी और साथ ही एशिया कप भी नहीं खेलना पड़ा। वह विश्व कप के लिए फिट होने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
एशिया कप में पहली बार हो सकता है करिश्मा, 39 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा
HBD Suryakumar Yadav: 30 साल की उम्र में डेब्यू कर सूर्या बने टी20 के बादशाह, यहां देखें कुछ रिकॉर्ड