A
Hindi News खेल क्रिकेट शुरू में ही मिल गए थे संकेत..., वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वेस्टइंडीज के दिग्गज का आया बयान

शुरू में ही मिल गए थे संकेत..., वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वेस्टइंडीज के दिग्गज का आया बयान

वेस्टइंडीज की टीम इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई नहीं करने के बाद उनके दिग्गज खिलाड़ी काफी निराश दिखे।

ODI World Cup, West Indies- India TV Hindi Image Source : ICC मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज का खिलाड़ी

वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन इस क्वालीफायर में बेहद खराब रहा। जिसकी कारण से उनकी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार वनडे वर्ल्ड कप से बाहर है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई वर्ल्ड चैंपियन टीम वर्ल्ड कप से बाहर है। वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद इयान बिशप और पूर्व कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट काफी निराश नजर आए।

क्या बोले इयान बिशप और ब्रैथवेट 

पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर इयान बिशप और कार्लोस ब्रैथवेट ने पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 में वेस्टइंडीज के असफल अभियान का विश्लेषण किया है। वेस्टइंडीज के महान कार्लोस ब्रैथवेट के अनुसार, क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 अभियान के शुरू में ही संकेत मिल गए थे। टी20 विश्व कप 2016 फाइनल के हीरो ब्रैथवेट और इयान बिशप स्तब्ध रह गए। ब्रैथवेट के हवाले से कहा गया कि "इसमें काफी समय लग गया है। जाहिर तौर पर एक और प्रारूप, टी20, पिछले साल भी (सुपर 12 चरण में) छूट गया था। इसलिए सफेद गेंद वाले क्रिकेट में, अतीत में परेशानियां रही हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह सबसे निचला स्तर है जिस पर आप जा सकते हैं।"

स्कॉटलैंड के हाथों वेस्टइंडीज की पहली वनडे हार ने उनकी किस्मत तय कर दी, हालांकि जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स से पहले की हार ने सुपर सिक्स चरण के माध्यम से उनके क्वालिफिकेशन को पहले ही कठिन बना दिया था। 0 अंकों के साथ टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश करने का मतलब था कि वेस्ट इंडीज के पास गलती की बहुत कम गुंजाइश थी और संभवतः उसे शेष तीनों मैच जीतने की जरूरत थी, लेकिन वे पहले ही मैच में लड़खड़ा गए।

ग्रुप स्टेज में ही किया खराब प्रदर्शन

बिशप ने कहा कि "यह क्रिकेट विश्व कप के पूर्व दो बार के विजेताओं, साथ ही दो बार के विश्व (कप) टी20 चैंपियन की गरिमा में नाटकीय गिरावट है। कप्तान बदलो, कोच बदलो, जो चाहो बदलो, नतीजे अभी भी उम्मीद के विपरीत गए हैं।'' उन्होंने कहा, "अगर हम इस टूर्नामेंट की शुरुआत में जाएं, तो वेस्टइंडीज एक पूर्ण सदस्य देश के रूप में बड़ी उम्मीदों के साथ आया होगा। लेकिन ग्रुप चरण में ही हमने खराब प्रदर्शन किया। ''

वेस्टइंडीज की टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है, क्योंकि उनकी टीम इस वर्ल्ड कप में होस्ट के रूप में उतरेगी। वेस्टइंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप के लिए अभी से योजनाएं तैयार करनी होगी। बिशप ने एलिक अथानाज़े, केविन विकम और जेडेन सील्स को होनहार युवा खिलाड़ियों के रूप में बताया, जिन्हें अवसर दिए जाने चाहिए।

Input PTI

Latest Cricket News