रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया, वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!
श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को 21 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की टीम जीत के साथ ही पहले स्थान पर पहुंच गई है।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के सुपर 6 राउंड में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 21 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला एक लो स्कोरिंग मैच रहा। इस मैच में एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका ये मैच हार जाएगी और वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हमें एक और बड़ा अपसेट देखने को मिल सकता है, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के कमाल से उन्होंने इस मैच में अपनी टीम को बनाए रखा और अंत में इस मैच को जीत भी लिया।
ऐसा रहा मैच का हाल
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेले गए इस मैच के बारे में बात करे तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 47.4 ओवर में 213 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। धनंजय डी सिल्वा ने इस मैच में 93 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मैच की दूसरी पारी में नीदरलैंड के सामने एक आसान सा लक्ष्य था। लेकिन उनकी टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। टीम ने पहले दो ओवर में अपने दो विकेट 11 के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद उन्होंने अच्छे रन रेट से रन बनाना शुरू कर दिया। लेकिन एक नीदरलैंड ने हर अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। अंत में टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने जीत दिलाने का काफी प्रयास किया, लेकिन हाथ में विकेट न होने के कारण उनकी टीम 40 ओवर में 192 रनों पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका ने इस मैच को सिर्फ 21 रन से जीत लिया।
वेस्टइंडीज की मुश्किले बढ़ी
वर्ल्ड कप के क्वालीफायर से सिर्फ दो ही टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकेगी। इसमें श्रीलंका और जिम्बाब्वे का नाम सबसे ऊपर है। आपको बता दे कि वेस्टइंडीज की टीम सुपर 6 राउंड में काफी नीचे है। उन्हें टॉप 2 में आने के लिए अपने सभी मुकाबलों के जीतना होगा। वहीं ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम अपने दो मैच हार जाए। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। कुल मिला कर देखा जाए तो कोई चमत्कार ही उन्हें अब वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करवा सकता है। दो बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम इस बार शायद ही वर्ल्ड कप खेल सकेगी।
यह भी पढ़े
वर्ल्ड कप से पहले BCCI खर्च कर रही करोड़ों रुपये, इन स्टेडियम में किए जाएंगे बदलाव
ODI World Cup 2023: भारत नहीं इस देश से बच के रहे पाकिस्तान, वर्ल्ड कप में दे चुका है मात