A
Hindi News खेल क्रिकेट जिम्बाब्वे की हार से किसे हुआ फायदा और नुकसान, इन 2 टीमों के लिए जानें क्वालीफाई करने के समीकरण

जिम्बाब्वे की हार से किसे हुआ फायदा और नुकसान, इन 2 टीमों के लिए जानें क्वालीफाई करने के समीकरण

जिम्बाब्वे की टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने की रेस में 2 टीमें शामिल हैं।

scotland vs zimbabwe - India TV Hindi Image Source : GETTY Scotland, Zimbabwe And Netherlands

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं। फैंस को रोज रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम ने क्वालीफायर के पहले राउंड में अपने सभी चार मैच जीते थे, लेकिन सुपर सिक्स में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और लगातार दो मैच हारकर वनडे वर्ल्ड 2023 की रेस से बाहर हो गई। अभी तक वर्ल्ड कप के लिए  9 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। आखिरी स्थान के लिए नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच टक्कर है। आइए जानते हैं। वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के क्या समीकरण हैं? 

ODI वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए इन टीमों के बीच है रेस

स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को 31 रनों से हरा दिया। इस जीत से स्कॉटलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दरवाजे खुल गए हैं। वर्ल्ड कप कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स राउंड में स्कॉटलैंड ने 4 में से तीन मुकाबले जीते हैं और वह 6 अंक लेकर इस समय Points Table में दूसरे स्थान पर काबिज है और उसका रेट रन रेट प्लस 0.296 है। नीदलैंड्स क्वालीफायर में इस समय चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम के 4 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं और उसका रेट रन रेट माइस 0.042 है। 

Image Source : ICCICC ODI World Cup qualifier Super Six

स्कॉटलैंड के लिए ऐसा है समीकरण 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच 6 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा। स्कॉटलैंड को वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ जीत की जरूरत है। ऐसे में उसके 8 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई कर जाएगा, क्योंकि उसका रेट रन रेट  पहले से ही प्लस में है। 

नीदरलैंड्स को करना होगा ये काम 

नीदरलैंड्स अगर मैच में स्कॉलैंड को हरा देता है, तो जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के 6-6 अंक हो जाएंगे। तब रेट रन रेट में मामला फंस सकता है। इसी वजह से नीदरलैंड्स को स्कॉटलैंड के खिलाफ 32 रनों के ज्यादा अंतर से मैच जीतना होगा। वहीं, स्कॉटलैंड की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टारगेट को सेट करती है, तो नीदलैंड्स को 44.1 ओवर में टारगेट चेस करना होगा। तभी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी 

Latest Cricket News