12 साल बाद इस टीम का सपना हो सकता है पूरा, लंबे समय के बाद मिलने जा रहा वर्ल्ड कप का टिकट
वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने क्वालीफाई कर लिया है। अब सिर्फ एक ही टीम क्वालीफायर के जरिए भारत आ सकती है।
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां से सिर्फ दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। श्रीलंका ने क्वालीफायर के जरिए वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है, लेकिन अभी एक टीम का स्थान खाली है और रेस में दो टीमें बनी हुईं हैं। यानी कि दो टीमों में से किसी एक का ही सपना पूरा हो सकता है। आपको बता दे कि इन दो टीमों में एक टीम ऐसी है जो 12 सालों से वर्ल्ड कप खेलने का इंतजार कर रही है।
खत्म हो सकता है 12 साल का इंतजार
वनडे वर्ल्ड कप के लिए खेले जा रहे क्लीफायर मुकाबले अपने अंतिम चरण में हैं। अब सिर्फ एक टीम ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकेगी। दरअसल नीदरलैंड और स्कॉटलैंड ही सिर्फ ऐसी दो टीमें हैं जो वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है। इन दोनों ही टीमों ने लंबे समय से वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेला है। नीदरलैंड ने तो 12 सालों से वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके पास अब 12 साल के अपने लंबे इंतजार को खत्म करने का अच्छा मौका है।
जगह पाने के लिए करना होगा ये काम
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर 6 स्टेज में नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच अब कांटे की टक्कर हैं। दोनों टीमों के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को अगर स्कॉटलैंड की टीम जीत जाती है तो वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। लेकिन अगर नीदरलैंड को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें न सिर्फ ये मैच जीतना होगा, बल्कि उन्हें बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम करना होगा। दरअसल नीदरलैंड की टीम का नेट रन रेट स्कॉटलैंड के मुकाबले खराब है। ऐसे में इस नेट रन रेट को अच्छा करने के लिए उन्हें कम से कम 30 रनों या 6 ओवर शेष रहते इस मैच को जीतना होगा। वरना स्कॉटलैंड वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।