A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप से आई अच्छी खबर, अब इस टीम से नहीं खेलना होगा मैच

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप से आई अच्छी खबर, अब इस टीम से नहीं खेलना होगा मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को मुकाबला खेलना है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनके लिए एक अच्छी खबर आई है।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर और नवंबर में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट की तैयारियां अभी से की जा रही है। एक ओर जहां वर्ल्ड कप क्वालीफायर अपने अंतिम चरण में है, वहीं पाकिस्तान की टीम भारत आने के लिए तैयारियां कर रही है। इसी बीच पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब उन्हें वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलना पड़ेगा। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान को इस टीम के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में ये पाकिस्तान और उनकी टीम के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।

इस टीम के खिलाफ नहीं होगा मैच

भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला क्वालीफायर में पहले स्थान पर रहने वाली टीम यानी की श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, वहीं उन्हें दूसरा मुकाबला क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलना है। क्वालीफायर से दूसरी टीन कौन सी होगी ये अभी तय नहीं हो सका है। मंगलवार को खेले गए एक मैच ने क्वालीफायर के रोमांच को बढ़ा दिया है। दरअसल स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच के बाद जिम्बाब्वे को मिली हार के कारण उनकी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर सामने आई है कि उन्हें वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अहम मैच में मिली थी हार

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच हाली में खेले गए एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। ये मैच साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। जहां पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था। इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान लगभग वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। लेकिन उनकी किस्मत के कारण वह वर्ल्ड कप से बाहर होते-होते बच गए थे। अब इस साल उन्हें जिम्बाब्वे का सामना ही नहीं करना पड़ेगा। जोकि उनके लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है।

कैसा है हेड टू हेड का रिकॉर्ड

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 62 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी है। उन्होंने 62 मैचों में 54 में जीत हासिल की है। वहीं जिम्बाब्वे को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है। लेकिन बड़े मैच में उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे के हाथों हार मिली थी।

Latest Cricket News