A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI World Cup 2023: भारत नहीं इस देश से बच के रहे पाकिस्तान, वर्ल्ड कप में दे चुका है मात

ODI World Cup 2023: भारत नहीं इस देश से बच के रहे पाकिस्तान, वर्ल्ड कप में दे चुका है मात

पाकिस्तान और भारत के बीच 15 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के अलावा पाकिस्तान को एक अन्य मैच का टेंशन सता रहा होगा।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

भारत में इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया फेवरेट मानी जा रही है। लेकिन पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले एक अन्य मुकाबले की टेंशन सता रही होगी। उन्हें इस मुकाबले को जीतने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पाकिस्तान को सता रहा हार का खतरा

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अच्छा शुरुआत करना चाहेगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अच्छे शुरुआत के लिए अपना पहला मुकाबला जीतना होगा। पाकिस्तान की टीम का पहला मुकाबला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पहले स्थान पर रहने वाली टीम के साथ खेलना है। पाकिस्तान को इस मुकाबले में जिम्बाब्वे या श्रीलंका की टीम का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दे कि ये दोनों टीम इस वक्त वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की सबसे प्रबल दावेदरों में से एक हैं। ऐसे में पाकिस्तान का अगर अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे से सामना होता है तो उन्हें इस बात का डर रहेगा कि कहीं जिम्बाब्वे उन्हें हार न दे।

वर्ल्ड कप में पहले भी दे चुका है मात

वनडे वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम क्वालीफाई कर सकती है। उन्होंने क्वालीफायर में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। यहां तक की उन्होंने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को भी हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे ने पहले भी वर्ल्ड कप में हराया है। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने उन्हें हरा दिया था। इस मैच में मिली हार के बाद उनकी टीम लगभग वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई थी। अगर इस बार भी उनका पहला मैच जिम्बाब्वे से होता है और वह ये मैच हार जाते हैं तो उनके वर्ल्ड कप के सफर की शुरुआत की खराब हो जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मैच किसी टेंशन से कम नहीं है।

Latest Cricket News