A
Hindi News खेल क्रिकेट 2019 से लेकर 2023 तक इतनी बदल गई टीम इंडिया, इस वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी!

2019 से लेकर 2023 तक इतनी बदल गई टीम इंडिया, इस वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी!

भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में कुछ भारतीय खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। ये खिलाड़ी साल 2019 का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के...- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। भारत को पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया उस मैच के बाद से अब तक बहुत बदल गई है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो रिटायर हो चुके हैं या उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। इस साल 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाना लगभग नामुमकिन है। आइए आज जानते हैं कि वे कौन से ऐसे 5 खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2019 में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेला, लेकिन इस साल टीम के साथ नजर नहीं आएंगे।

  • एमएस धोनी

एमएस धोनी इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते नजर आएंगे। वह साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने 2020 में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। साल 2019 का सेमीफाइनल मुकाबले एमएस धोनी का अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला था। उस साल एमएस धोनी भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा थे। लेकिन अब फैंस के विकेट के पीछे एमएस धोनी इस वर्ल्ड कप में नहीं नजर आएंगे। धोनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए एक वनडे वर्ल्ड कप जीता है।

  • दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक का इस साल वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि कार्तिक ने अभी तक अपन संन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन उन्हें फॉर्म और उम्र को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। कार्तिक साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन इस साल वह टीम से ड्रॉप चल रहे हैं। टीम के पास बतौर विकेटकीपर इस फॉर्मेट में कई विकल्प मौजूद हैं। 

  • विजय शंकर

विजय शंकर को पिछले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में चुना गया था। उनके चुनाव को लेकर काफी सवाल भी खड़े किए गए थे। शंकर बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर खरे नहीं उतरे और वह जल्द ही टीम से बाहर कर दिए गए। उन्होंने साल 2019 के वर्ल्ड कप में ही अपना अंतिम मुकाबला खेला था। तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि शंकर ने इस साल के वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन तो किया है लेकिन टीम इंडिया में उनकी जगह अभी बन नहीं पा रही है।

  • शिखर धवन

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से ड्रॉप चल रहे हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। धवन तब से अभी तक टीम इंडिया में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में मौका दिया गया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी करके दिखाया है। धवन के लिए अब गिल को रिप्लेस कर पाना काफी मुश्किल हैं। ऐसे में उनका इस साल के वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है।

  • केदार जाधव

केदार जाधव साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन उसके बाद से उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई, जिसके कारण उन्हें साल 2020 में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। जाधव का अब भारतीय टीम में वापसी कर पाना लगभग नामुमकिन है। जाधव ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन वह अब कमबैक की राह से भी दूर हैं। ऐसे में उनका वर्ल्ड कप खेल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

Latest Cricket News