ODI WC 2023 : टीम इंडिया के लिए नई मुसीबत, पाकिस्तानी टीम को होगा फायदा!
ODI WC 2023 : विश्व कप 2023 के शेड्यूल को देखकर जहां टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, वहीं पाकिस्तानी टीम के लिए राहत की बात है।
ODI World Cup 2023 : विश्व कप 2023 की तैयारी जारी है। आईसीसी ने इसका शेड्यूल जारी कर इसमें और तेजी ला दी है। भारत में पांच अक्टूबर से वनडे विश्व कप का आगाज होगा। ये पहली बार है, जब भारत पूरे वनडे विश्व कप का की अकेले मेजबानी कर रहा है। इससे पहले भी विश्व कप भारत में हुए हैं, लेकिन तब कुछ और देश भी साथ में मेजबान थे। इस बीच जिन 10 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे, वहां पर स्टेडियम और मैदान को तैयार किया जा रहा है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से महामुकाबले का मंच तैयार हो रहा है। वैसे तो अभी तक पीसीबी ने विश्व कप के मैचों के लिए भारत आने की हामी नहीं भरी है, लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से देर सवेर हरी झंडी दे दी जाएगी। इस बीच पाकिस्तान का जो शेड्यूल बनाया गया है, उससे वो काफी खुश होंगे, वहीं टीम इंडिया की विश्व कप के दौरान मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
टीम इंडिया को विश्व कप में हर मैच के बाद बदलनी होगी अपनी जगह
आईसीसी विश्व कप 2023 का जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें पूरे देश के 10 वेन्यू शामिल हैं। उसमें से नौ जगह टीम इंडिया खेलती हुई नजर आएगी। लीग चरण में हर टीम को कम से कम नौ मैच खेलने हैं। अब अगर जरा शेड्यूल पर नजर डाली जाए तो हम पाते हैं कि जहां टीम इंडिया को हर मैच अलग स्टेडियम पर जाकर खेलना है, वहीं पाकिस्तान को कुछ ही जगहों पर मैच खेलने हैं और उसे हर मैच के बाद यात्रा नहीं करनी है। ध्यान रखिएगा कि ये वनडे विश्व कप है, यानी 50 ओवर का मैच। जो आठ से नौ घंटे तक चलता है। ऐसे में जहां टीम इंडिया रात में अपना मैच खेलकर अगले दिन दूसरी जगह के लिए उड़ान भरनी होगी, वहीं पाकिस्तानी टीम एक मैच खेलकर अगले ही दिन सुबह से ही अगले मैच की तैयारी कर रही होगी।
वनडे विश्व कप में ऐसा है पाकिस्तानी टीम का पूरा शेड्यूल
पाकिस्तानी टीम के शेड्यूल पर नजर डालें तो पाते हैं कि उसे पहला मुकाबला छह अक्टूबर को क्वालीफायर 1 से खेलना है। जो राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को क्वालीफायर 2 से यहीं पर मैच होगा। यानी दो लगातार मैच एक ही स्टेडियम पर खेले जाएंगे। दो मैचों के बाद टीम को हैदराबाद से सीधे अहमदाबाद जाना है। जहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद टीम को 20 अक्टूबर को बेंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना अगला मैच खेलना होगा। इसके बाद फिर से पाकिस्तानी टीम सीधे चेन्नई के लिए रवाना हो जाएगी। चेन्नई में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अगला मैच फिर से इसी स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका के साथ पाकिस्तानी टीम को खेलना होगा। यानी कोई यात्रा की जरूरत नहीं होगी। पाकिस्तानी टीम 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर भिड़ेगी, वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलोर में चार नवंबर को खेला जाएगा। टीम अपना आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को फिर से कोलकाता में ही खेलेगी और ये इंग्लैंड से होगा। पूरे शेड्यूल पर नजर डालें तो पाते ळहै कि पाकिस्तान को कई बार लगातार एक ही स्टेडियम पर मैच खेलने हैं। अगर स्टेडियम बदल भी रहा है तो बहुत लंबी यात्रा नहीं करनी है। यानी तैयारी के लिए भरपूर वक्त मिल जाएगा।
वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया की बात करें तो उसे हर मैच एक नए स्टेडियम की ओर कूच करना पड़ेगा। जरा टीम इंडिया के शेड्यूल पर नजर डालते हैं तो तस्वीर साफ हो जाएगी। आठ अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई में होगा। वहीं अगले ही मैच में टीम को चेन्नई से सीधे दिल्ली आकर अफगानिस्तान के खिलाफ अपना मैच खेलना है। ये मैच 11 अक्टूबर को होगा। 15 अक्टूबर को टीम को दिल्ली से फिर अहमदाबाद पहुंचकर पाकिस्तान से मुकाबला करना होगा। वहीं 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें पुणे में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम को 22 अक्टूबर को पुणे से धर्मशाला पहुंचना होगा, जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 29 अक्टूबर को फिर से लखनऊ पहुंचना है और वहां पर इंग्लैंड से मैच होगा। दो नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्वालीफायर 2 से भारतीय टीम भिड़ेगी और पांच नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। टीम का आखिरी लीग मुकाबला क्वालीफायर 1 से 11 नवंबर को बेंगलोर में क्वालीफायर 1 से होगा।
टीम इंडिया को हर मैच के बाद करनी होगी यात्रा, पाकिस्तान को मिलेगा ठहराव
टीम इंडिया के शहरों के बीच की दूरी आप जानते ही हैं, यानी पूरे विश्व कप में टीम इंडिया को कई कई घंटे की यात्रा करनी होगी और इसके बाद नई जगह पहुंचकर उसके हिसाब से ढालना होगा। ये भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है। वहीं पाकिस्तानी टीम क यात्रा तो करना है, लेकिन इतना नहीं कि बहुत ज्यादा थकान हो जाए। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इससे कैसे निपटती है और पाकिस्तानी टीम के लिए जो राहत की बात है, वो कैसे उसका फायदा उठाती है।