A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI WC : जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच नहीं हो पाया मुकाबला, ये थी वजह

ODI WC : जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच नहीं हो पाया मुकाबला, ये थी वजह

ODI WC : आईसीसी विश्‍व कप 2023 में इस साल भारत और पाकिस्‍तान के बीच 15 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होना तय हुआ है।

IND vs PAK Match in World Cup - India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs PAK Match in World Cup

ODI World Cup 2023 : वनडे विश्‍व कप 2023 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला होगा। इस साल ये महामुकाबला 15 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसका इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। इस बीच अब तक का रिकॉर्ड रहा है कि जब भी वनडे विश्‍व कप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच टक्‍कर हुई है, हर बार भारतीय टीम ने ही बाजी मारी है। ऐसा अब तक सात बार हो चुका है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि वनडे विश्‍व कप भले 1975 में हुआ हो, लेकिन भारत और पाकिस्‍तान के बीच पहली टक्‍कर सात 1992 में हुई थी। इससे पहले ये टीमें कभी आमने सामने नहीं आईं। 

पहले चार विश्‍व कप में नहीं हुआ भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला 
साल 1975 में पहला वनडे विश्‍व कप खेला गया था। उस साल भारत और पाकिस्‍तान को अलग अलग ग्रुप में रखा गया था। इसके बाद साल 1979  में फिर से विश्‍व कप हुआ और इसमें भी भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच नहीं हो पाया। दोनों टीमें इस बार भी आमने  सामने नहीं आ पाईं। पहले दोनों विश्‍व कप वेस्‍टइंडीज ने अपने नाम किए, वहीं तीसरा विश्‍व कप साल 1983 में खेला गया। इस बार टीम इंडिया कपिल देव की कप्‍तानी में पहली बार चैंपियन बनी और वो भी वेस्‍टइंडीज को हराकर। इस साल भी भारत और पाकिस्‍तान की टीमें अलग अलग ग्रुप में थी। इसके बाद आता है साल 1987, मजे की बात ये है कि इस बार भी भारत और पाकिस्‍तान के बीच आपसी भिड़ंत नहीं होती है। 

साल 1992 में पाकिस्‍तान ने जीता विश्‍व कप का खिताब, लेकिन टीम इंडिया ने दी थी पटकनी 
साल 1992 में  पाकिस्‍तानी टीम विश्‍व कप के खिताब पर कब्‍जा करती है, इमरान खान की कप्‍तानी में। इस बार पहली दफा भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला हुआ। भले ही पाकिस्‍तान ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली हो और विश्‍व विजेता बन गए हों, लेकिन पाकिस्‍तानी टीम भारतीय टीम को हराने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद साल 1996 में फिर से विश्‍व कप होता है, इस बार भी टीम इंडिया पाकिस्‍तान को पटकनी देती है, साल 1999 में भी ऐसा ही होता है। यानी 1992 के बाद से लगातार भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले हो रहे हैं, कभी लीग चरण में तो कभी नॉकआउट में, लेकिन पाकिस्‍तानी टीम कभी भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। 

करीब चार साल बाद वनडे में होगा भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला 
साल 2019 में आखिरी बार ये दोनों टीमें आमने सामने आई थी, उस बार भी बाजी भारतीय टीम ने मारी थी, हालांकि इसके बाद 2021 में जब टी20 विश्‍व कप में दोनों टीमें आमने सामने हुई तो टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था, लेकिन एक साल बाद ही 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को हराकर इसका बदला ले लिया। अब चार साल बाद 15 अक्‍टूबर 2023 को भारत और पाकिस्‍तान की टीमें आमने सामने होंगी। देखना होगा कि इस बार इनका प्रदर्शन कैसा रहता है। 

Latest Cricket News