ODI World Cup 2023 : अब तक 3 टीमें ही कर सकी हैं ऐसा कमाल, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी लाले
ODI World Cup 2023 : वनडे विश्व कप 2023 में इस वक्त टीम इडिया नंबर एक पर है और न्यूजीलैंड नंबर दो पर है। वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड की हालत खराब है। इस बीच सेमीफाइनल में रेस और भी पेचीदा होती जा रही है।
ODI World Cup 2023 : आईसीसी विश्व कप 2023 अब तक पूरी तरह से खुला हुआ है। सभी दस टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं और प्वाइंट्स टेबल में आगे जाने की कोशिश जारी है। इस बीच जो टीमें आगे हैं, उनके सेमीफाइनल में जाने की संभावना ज्यादा है, लेकिन जो टीमें नीचे हैं, उन्हें अभी और भी लगातार मैच जीतने होंगे। लेकिन इन सभी दस टीमों में से केवल 3 ही टीमें ऐसी हैं, जो एक बड़ा कमाल अब तक कर पाई हैं। सबसे ज्यादा आईसीसी वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया, एक बार की विश्व कप खिताब जीतने वाली पाकिस्तान और इस वक्त की चैंपियन इंग्लैंड भी ये काम नहीं कर पाए हैं।
वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल में केवल तीन टीमों का नेट रन रेट प्लस में
वनडे विश्व कप प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पता चलता है कि अभी भी सभी टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। हां, इतना जरूर है कि जो टीमें आगे हैं, उनकी राह कुछ आसान है, वहीं जो टीमें पीछे हैं, उनके लिए मुश्किल जरूर आने वाली है। लेकिन अंक तालिका पर नजर डालें तो पता चलता है कि केवल 3 टीमें का नेट रन रेट पॉजिटिव यानी प्लस में हैं, बाकी 7 टीमें माइनस में नेट रन रेट लेकर संघर्ष कर रही हैं। अगर आप विस्तान से समझना चाहें तो टीम इंडिया दस अंक और +1.353 के नेट रन रेट के साथ इस वक्त टॉप पर है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों में आठ अंक और +1.481 के नेट रन रेट के साथ नंबर दो पर है। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसका नेट रन रेट +2.212 है और अंक भी चार मैचों में तीन जीत के साथ छह हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई हो, लेकिन टीम का नेट रन रेट माइनस में ही है। टीम ने चार में से दो मैच जीते और दो हारे हैं, चार अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट -0.193 का है। यानी टॉप 4 में केवल कंगारू टीम ही ऐसी है, जिसका एनआरआर माइनस में है, जो टीम को आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकता है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के लिए हो सकती है मुश्किल
टॉप 4 के बाद की बात की जाए तो पाकिस्तानी टीम नंबर पांच पर है। टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। यानी कुल अंक हुए चार और नेट रन रेट -0.456 का है। आज पाकिस्तान का अफगानिस्तान से मुकाबला है, टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने का मौका होगा। क्योंकि पाकिस्तान के फिर चार से बढ़कर छह अंक हो जाएंगे। वहीं नेट रनरेट मैच के बाद क्या होगा, उसी के आधार पर उसकी जगह तय होगी। बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.784 है और नीदरलैंड्स का -0.790। श्रीलंका और इंग्लैंड भी काफी नीचे संघर्ष कर रहे हैं। श्रीलंका का नेट रन रेट -1.048 है और इंग्लैंड का -1.248 का है। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो उसका एनआरआर -1.250 का है।
अंक बराबर होने पर नेट रन रेट से ही होगा आगे का फैसला
अभी तो ज्यादा दिक्कत नहीं दिख रही है, लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा और मैचों की संख्या 9 के करीब पहुंचेगी और इस दौरान अगर इन कम एनआरआर वाली टीमों ने ब।ड़ी जीत दर्ज नहीं की तो मामला फंस सकता है। क्योंकि अगर किसी भी दो या उससे अधिक टीमों के अंक बराबर हुए तो फैसला एनआरआर के आधार पर ही होगा। ऐसा इससे पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट में होता आया है कि दो टीमों के सामन अंक होने के बाद भी किसी एक टीम ने बाजी मार ली, ऐसा नेट रन रेट के आधार पर ही होता है। देखना होगा कि जिनका एनआरआर माइनस में हैं, वो इसे पॉजिटिव में लाने के लिए क्या करती हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
ODI World Cup 2023 : हार के बाद पाकिस्तान टीम दो फाड़! PCB ने उठाया ये कदम
IPL 2024 : संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव