A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI World Cup 2023: भारतीय टीम के ट्रॉफी जीतने का मिल गया संकेत! 1983 वर्ल्ड कप के बाद पहली दिखा पहली बार ये नजारा

ODI World Cup 2023: भारतीय टीम के ट्रॉफी जीतने का मिल गया संकेत! 1983 वर्ल्ड कप के बाद पहली दिखा पहली बार ये नजारा

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। वर्ल्ड कप के इतिहास में 40 साल बाद यह दृश्य देखने को मिला जब दोनों भारतीय ओपनर डक पर आउट हुए।

रोहित शर्मा और ईशान किशन- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma And Ishan Kishan

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर पारी को संभालते हुए टीम को मुश्किल हालात से निकालने के साथ जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। वहीं पहले मैच में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जो साल 1983 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार देखने को मिला था।

40 साल बाद वर्ल्ड कप में दोनों भारतीय ओपनर लौटे डक पर पवेलियन

भारतीय टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वर्ल्ड कप के इतिहास में 40 साल बाद ऐसा नजारा देखने को मिला जब टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले साल 1983 में जब भारतीय टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप कपिल देव की कप्तानी में जीता था तो उस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में दोनों भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौट गए थे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ उस मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ 17 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद कपिल देव ने ऐतिहासिक 175 रनों की नाबाद पारी सिर्फ 138 गेंदों में खेलते जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।

वर्ल्ड कप को जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार भारतीय टीम

पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अकेले भारत में कराया जा रहा है। इससे पहले जब साल 2011 में संयुक्त मेजबानी में इसे भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका में आयोजित किया गया तो उस समय भारतीय टीम ने कप को अपने नाम किया था। वहीं इस बार भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए उसे खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी को पछाड़ कर नंबर 2 बने केएल राहुल, टॉप पर इस बल्लेबाज का कब्जा

World Cup 2023: हैदराबाद के मैदान पर आज होगी न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स की भिड़ंत, जानें पिच का कैसा रह सकता मिजाज

Latest Cricket News