भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए फैंस ने लगाया तगड़ा जुगाड़, तरीका जानकर आप भी कहेंगे मान गए उस्ताद
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड का मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भी यहीं खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमें आपस में सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही आपस में भिड़ती हैं। ऐसे में फैंस भारी तादाद में इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे। जिसकी वजह से अहमदाबाद में होटल की बुकिंग काफी महंगी हो गई है।
होटल के दाम बढ़े
भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। जब से टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया गया है, तब से अहमदाबाद में होटल के कमरे की मांग और ज्यादा बढ़ गई है। जिसके के कारण कीमतें आसमान छू गई हैं। होटल के कमरे लगभग 50000 रुपये से 1 लाख रुपये की भारी कीमत पर बुक किए जा रहे हैं। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि कमरे भी पूरी तरह से बुक हो गए हैं। ऐसे में फैंस ने अहमदाबाद में रहने के लिए एक अनोखा उपाय लगाया है।
फैंस ने लगाया दिमाग
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। होटल की भारी रकम से बचने के लिए फैंस ने अब अच्छा उपाय निकाल लिया है। फैंस मैच के लिए अहमदाबाद में रुकने और वहां रहने के लिए स्टेडियम के पास के अस्पतालों में संपर्क कर रहे हैं। इन अस्पतालों में एक दिन का खर्च 3000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक होता है। इसके अलावा, अस्पतालों में डबल बेड मौजूद होते हैं। फैंस अस्पताल में रहने का सही कारण बताने के लिए पूरे शरीर की जांच की मांग कर रहे हैं।
बोपल क्षेत्र में सान्निध्य मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पारस शाह ने अहमदाबाद मिरर से बात करते हुए कहा कि चूंकि यह एक अस्पताल है, इसलिए वे पूरे शरीर की जांच और रात भर रुकने के लिए कह रहे हैं, जिससे उनके रहने और स्वास्थ्य की जांच दोनों काम हो जाएंगे। इससे उनके पैसे भी बचेंगे। फैंस भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अपना पूरा दिमाग लगा रहे हैं।