England vs Bangladesh ICC ODI World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश को शानदार अंदाज में 137 रनों से हराया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। डेविड मलान ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 140 रन बनाए। जो रूट ने 82 रनों का योगदान दिया। कप्तान जोस बटलर और हैरी ब्रूक ने 20-20 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 364 रन बनाने में सफल रही।
गेंदबाज रहे बेअसर
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, लेकिन वह बहुत ही मंहगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 71 रन लुटा दिए। इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट हासिल किए। तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन के खाते में एक-एक विकेट गया। इंग्लैंड के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज बिल्कुल बेअसर रहे।
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब तंजीद हसन 1 रन और नजमुल हसन शांतों बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मुश्किफुकर रहीम और लिटन दास ने अर्धशतक लगाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
Latest Cricket News