ODI World Cup 2023: इंग्लैंड के बाहर होते ही इन दो टीमों को हुआ फायदा, सेमीफाइनल की राहें आसान
ODI World Cup 2023 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। गत चैंपियन टीम के बाहर होने से दो टीमों को फायदा पहुंचा है।
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद गत चैंपियन टीम इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दरअसल श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था। जो भी टीम यह मैच हारती वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाती और श्रीलंका ने यह मैच जीतकर खुद को बचा लिया। इंग्लैंड की हार से श्रीलंकाई टीम को तो फायदा हुआ ही है, लेकिन इसके अलाव दो अन्य टीमों को इस मैच के बाद फायदा पहुंचा है। आइए जानते हैं कि वह दो टीम कौन सी है।
इन दो टीमों को होगा फायदा
वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो गई है। 10 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन अब बचे हुए एक स्पॉट के लिए चार टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे आगे चल रही है। वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ इस रेस में अब श्रीलंका का नाम भी जुड़ गया है। इस रेस में श्रीलंका का नाम आने से पाकिस्तान और अफगानिस्तान को फायदा हुआ है।
दरअसल श्रीलंकाई टीम की जगह अगर इंग्लैंड अभी टूर्नामेंट में बना होता तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए यह बड़ा नुकसान होता। इंग्लैंड के मुकाबले श्रीलंका एक कमजोर टीम है। वहीं इंग्लैंड अगर एक बार सेमीफाइनल की रेस में आ जाता तो उसे पछाड़ पाना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए एक मुश्किल काम होता। हालांकि अंक तालिका में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका ने अभी फिलहाल नुकसान पहुंचाया है, लेकिन आगे चल कर वे चाहे तो इसे मेनटेन कर सकते हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बचे हुए मैच
पाकिस्तान और अफगानिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में अभी चार-चार मुकाबले खेलने हैं। जहां पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें ये सभी मैच जीतने के साथ-साथ यह भी दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया कम से कम अपना एक मैच हार जाए। साथ ही पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर करना होगा। इसके अलावा बात करें अफगानिस्तान के बारे में तो उन्हें श्रीलंका, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मैच खेलना है। जहां उनके लिए सबसे बड़ा टास्क ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराना होगा।
यह भी पढ़ें
3 साल बाद एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्पी, आखिरकार बता दी अपने रिटायरमेंट की असली तारीख
IND vs ENG मैच से पहले विराट कोहली ने उठाया कदम, हार्दिक पांड्या की नहीं खलेगी कमी!