A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI WC 2023 : नंबर 10 की इंग्लैंड नहीं, 9 की बांग्लादेश सेमीफाइनल से क्यों हुई बाहर?

ODI WC 2023 : नंबर 10 की इंग्लैंड नहीं, 9 की बांग्लादेश सेमीफाइनल से क्यों हुई बाहर?

ODI WC 2023 : इंग्लैंड इस वक्त विश्व कप की नंबर दस की टीम है, लेकिन उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं, लेकिन नंबर 9 पर काबिज बांग्लादेश बाहर हो गई है, आखिर ऐसा क्यों हुआ, चलिए समझते हैं।

England Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP England Cricket Team

ODI WC 2023 : आईसीसी विश्व कप 2023 अब केवल 9 टीमों का ही खेल रह गया है। दस में से अब बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि टीम अपने बचे हुए दो मैच खेलेगी, लेकिन ​किसी भी गुणा गणित के आधार पर टीम सेमीफाइनल तक का रास्ता तय नहीं कर सकती। हालांकि बाकी टीमें का खेल अभी जारी रहेगा। इस बीच बांग्लादेश की टीम फिलवक्त नंबर 9 पर है, लेकिन उसके भी नीचे नंबर दस पर इंग्लैंड की टीम है, इसके बाद भी ऐसा क्या हुआ कि इंग्लैंड की टीम अभी बाहर नहीं हुई है, लेकिन बांग्लादेश बाहर हो गई। ये सवाल हो सकता है कि आपके भी मन में हो, तो चलिए अगर कोई भ्रम है तो हम उसे साफ किए देते हैं। 

टीम इंडिया का नंबर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार 
वनडे विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाते हैं कि टीम इंडिया 12 अंक लेकर नंबर एक पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम का कब्जा बना हुआ है। उसके पास इस वक्त दस अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम कब्जा जमाकर बैठी है। नंबर चार पर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया नंबर चार पर है और बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान नंबर पांच पर की टीम बन बैठी है। लेकिन सवाल ये है कि नंबर दस की इंग्लैंड अभी रेस में है, लेकिन नंबर 9 की बांग्लादेश बाहर क्यों हो गई। दरअसल इसका कारण बड़ा साफ है। बांग्लादेश ने अपने अब तक सात मुकाबले खेल लिए हैं और उसके पास केवल दो ही अंक हैं। यहां से बांग्लादेश अगर बचे हुए दो मैच जीत भी जाती है तो कुल अंक छह तक ही पहुंचेंगे। टॉप 4 की सभी टीमें कम से कम आठ अंक लिए हुए ​बैठी हैं, ऐसे में उसके टॉप 4 में जाने की कोई भी संभावना नहीं है। 

इंग्लैंड के लिए अभी भी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा
बात अगर इंग्लैंड की करें तो टीम ने अभी तक अपने छह मुकाबले खेले हैं और तीन बाकी हैं। टीम के पास दो अंक हैं। अगर इंग्लैंड यहां से अपने सभी तीन मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो आठ अंक हो सकते हैं, जो नंबर तीन और चार की टीमों के हैं। यानी अगर नंबर तीन और चार की टीमें यहां से सारे मैच हार गई और उतने ही अंकों पर रुक गई तो इंग्लैंड की टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जा सकती है। हालांकि ये केवल समीकरण हैं, जरूरी नहीं कि ऐसा हो जाए। लेकिन सभी चीजों का ख्याल रखना पड़ता है। लेकिन ये भी पक्का है कि इंग्लैंड की टीम जैसे ही अपना अगला मुकाबला हारती है तो उनका भी खेल खत्म हो जाएगा। लेकिन ये जरूर है कि आने वाले मैच काफी रोचक और रोमांचक होंगे। 

सेमीफाइनल में जाने के लिए आगे के मैच होंगे काफी रोमांचक 
इस बीच टीम इंडिया इस वक्त टॉप पर है और 12 अंक ले चुकी है। ऐसे में उसका सेमीफाइनल में जाना पक्का है, बचे हुए तीन में से टीम अगर एक भी मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो भी सेमीफाइनल की राह में कोई मुश्किल नहीं आएगी। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए भी ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन हां, उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी, लेकिन उन्हें अपने मुकाबले तो जीतने ही होंगे। इस बीच पाकिस्तान ने जिस तरह से बांग्लादेश को रौंदा है, बाकी टीमों के लिए उसने सिरदर्द बढ़ा दिया है। देखना होगा कि सेमीफाइनल की चार टीमें कौन सी होती हैं। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच में BCCI ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई में नहीं होगा ये काम

Babar Azam: 'हम देखेंगे कि...', जीत दर्ज करते ही बाबर आजम ने आने वाले मैचों के लिए भरी हुंकार

Latest Cricket News