A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर, चैंपियन इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने टेक दिए घुटने

वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर, चैंपियन इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने टेक दिए घुटने

अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इतिहास रचते हुए चैंपियन इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह हरा दिया है। ये अफगानिस्तान के क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।

ODI World Cup 2023- India TV Hindi Image Source : PTI ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एक ऐसा उलटफेर जो आजतक वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं देखा गया था। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम थी। अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 284 रन लगाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 40.3 ओवर्स में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के स्टार ओपनर जॉनी बेयरस्टो फजलहक फारुकी की गेंद पर मात्र 2 रन बनाकर चलते बने। वहीं 32 रन डेविड मलान और 11 रन जो रूट ने बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की विकेटों का सिलसिला थमा ही नहीं। एक के बाद एक इंग्लिश बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन जाता रहा। जोस बटलर (9), सैम करन (10), लियाम लिविंगस्टन (10) बिना कुछ किए आउट हो गए। आखिर में 20 रनों का योगदान आदिल रशीद ने दिया। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ हैरी ब्रूक ने 66 रनों की एक हाफ सेंचुरी वाली पारी खेली। 

बता दें कि ये किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार 14 हार झेलने के बाद अफगानिस्तान की टीम को पहली जीत नसीब हुई है। देखा जाए तो ये वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक है। इससे पहले वर्ल्ड कप में 2015 में अफगानिस्तान की टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ एक जीत हासिल हुई थी।

गुरबाज ने खेली शानदार पारी

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम 284 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ बोल्ड आउट हो गई। अफगानिस्तान के ओपनर रहमनउल्लाह गुरबाज ने मात्र 57 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में कुल 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं 58 रनों की पारी इकराम अली खिल ने खेली।

Latest Cricket News