भारतीय टीम 10 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू जमीन पर वनडे मैच खेलने उतरेगी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के इस महामुकाबले को लेकर पूरे क्रिकेट जगत के प्रेमियों के बीच इसका रोमांच देखने को मिल सकता है। इस हाइवोल्टेज मैच को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यह मैच भारतीय ओपनर्स और शाहीन अफरीदी के मुकाबले से तय होगा। दोनों में से जो भी जीतने में कामयाब होगा उसकी टीम यह मैच अपने नाम कर सकती है। शाहीन ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को पिछले कुछ मुकाबलों में काफी परेशान किया है, जिसमें वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।
यह बेटल तय करेगी कौन रहेगा मुकाबले में हावी
रवि शास्त्री ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आईसीसी को दिए अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है शाहीन शाह अफरीदी और भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच होने वाली जंग इस मैच का रुख तय कर सकती है। जो भी इस बेटल को जीतेगा वह इस मैच में हावी दिखाई देने वाला है। मुझे लगता है कि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली अहम खिलाड़ी रहने वाले हैं और इनमें से किसी एक के भी बल्ले से शतक आता है तो भारतीय टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब होगी, जो इस मैच को देखते हुए एक अच्छा स्कोर होगा।
पाकिस्तान के लिए बाबर काफी अहम रहने वाले हैं
पाक टीम के कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए हैं हालांकि इसके बावजूद रवि शास्त्री ने उन्हें पाकिस्तानी टीम के लिए अहम खिलाड़ी बताया। शास्त्री ने कहा कि पाक टीम के नजरिए से बाबर का चलना बेहद जरूरी है। उनके लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे हैं इसके बावजूद यदि आज वह एक बेहतर पारी खेलते हैं तो उससे टीम को भी काफी आत्मविश्वास मिलेगा।
ये भी पढ़ें
इतने रन बनाते ही विराट कोहली कर देंगे ये करिश्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे सिर्फ दूसरे भारतीय
इस बड़े कीर्तिमान से सिर्फ 3 छक्के दूर रोहित शर्मा, पिछले मैच में तोड़ा था ये बड़ा रिकॉर्ड
Latest Cricket News