A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2023 से पहले BCCI का मास्‍टर प्‍लान, फिर से टीम इंडिया बनेगी विश्‍व चैंपियन!

World Cup 2023 से पहले BCCI का मास्‍टर प्‍लान, फिर से टीम इंडिया बनेगी विश्‍व चैंपियन!

ODI World Cup 2023 : भारत में होने वाले वनडे विश्‍व कप तैयारी शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने करीब करीब पूरा प्‍लान तैयार कर लिया है और जल्‍द ही शेड्यूल का भी ऐलान होगा।

Rohit Sharma Virat Kohli - India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma Virat Kohli

ODI World Cup 2023 : भारत एक बार फिर से वनडे विश्‍व कप के आयोजन की तैयारी में जुट गया है। इसी साल भारत में आईसीसी वनडे विश्‍व कप अक्‍टूबर से लेकर नवंबर तक खेला जाएगा। करीब 12 साल बाद वनडे विश्‍व कप भारत में होने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भी भारत में वर्ल्‍ड कप हुआ था, उस साल एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने जीता था। इसके बाद न तो विश्‍व कप भारत में हो पाया और न ही टीम इंडिया विश्‍व कप जीतने में कामयाब हो पाई। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने ऐसी तैयारी की है, जिससे विश्‍व कप जीतना काफी हद तक आसान हो जाएगा। खबरें इस तरह की आ रही हैं कि विश्‍व कप पहला मैच चार अक्‍टूबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी विश्‍व के पूरे शेड्यूल का इंतजार किया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 के समापन के बाद एक मेगा इवेंट में शेड्यूल जारी किया जाएगा। इससे पहले कई स्‍तर पर तैयारी की जा रही है। 
 

आईपीएल 2023 के बाद जारी होगा वनडे विश्‍व कप 2023 का पूरा शेड्यूल 

खबर है कि बीसीसीआई ने आईसीसी विश्‍व कप 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है। शेड्यूल भी करीब करीब तैयार है। बस इसे जारी करना बाकी है। इस बीच इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट से पता चला है वनडे विश्‍व कप 2023 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जा सकता है, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरमस स्‍टेडियम में खेला जा सकता है। साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि भारत में नागपुर, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, धर्मशाला और इंदौर में खेले जा सकते हैं। ये पूरे वेन्‍यू की लिस्‍ट है, लेकिन टीम इंडिया के मैचों की बात की जाए तो उसके लिए स्‍पेशल प्‍लानिंग तैयार की गई है। भारतीय टीम अपने मैच सात मैदानों पर ही खेलेगी। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की इस संबंध में बात हुई है और टीम इंडिया की ओर से कहा गया है कि अगर भारतीय टीम के मैच ऐसे स्‍थानों पर खेले जाएं, जहां की पिच स्पिन फ्रेंडली हो तो अच्‍छा रहेगा। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया के अलावा इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच किसी ऐसे स्‍टेडियम में कराए जा सकते हैं, जहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो। वैसे भी अभी काफी वक्‍त बचा हुआ है और पिच को अपने अनुसार आराम से तैयार किया जा सकता है। ऐसे में भारतीय टीम को अपने घर में खेलने का पूरा फायदा मिला जाएगा। वैसे भी ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें स्पिनर्स को उस तरह से नहीं खेल पाती, जैसा भारत, पाकिस्‍तान और श्रीलंका की टीम खेलती हैं। 

Image Source : GettySachin Tendulkar in ODI World Cup 2011

टीम इंडिया ने साल 2011 में भारत में ही जीता था वनडे विश्‍व कप का खिताब 

साथ ही खबर है कि पाकिस्‍तान के ज्‍यादातर मैच चेन्‍नई और बेंगलुरु में कराए जा सकते हैं, इन दो शहरों के बीच की दूरी कम है। मोटा मोटी के अनुमान के मुमाबिक 350 किलोमीटर के आसपास है, ऐसे में टीमों को एक स्‍टेडियम से दूसरे में जाने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगेगा, बताया जाता है कि ऐसा पाकिस्‍तानी टीम के सुरक्षा कारणों से किया जाएगा। वहीं बांग्‍लादेश की टीम के ज्‍यादातर मैच कोलकाता और गुवाहाटी में कराए जा सकते हैं। इससे इन दोनों देशों से मैच देखने आने वाले फैंस को भी ज्‍यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे विश्‍वकप 2011 में जीता था, उस साल भारत में ही इसका आयोजन हुआ था और मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्‍जा किया था। इसके बाद से विश्‍व कप का सूखा पड़ा हुआ है, हालांकि साल 2013 में इंग्‍लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी। अगर ऐसा ही प्‍लान के अनुसार हुआ और टीम इंडिया ने अच्‍छा प्रदर्शन किया तो वो दिन दूर नहीं जब, एक बार फिर से भारतीय टीम वनडे की चैंपियन बन जाएगी। 

 

 

Latest Cricket News