A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI WC 2023 Schedule : कितने बजे शुरू होंगे विश्‍व कप के मुकाबले, टीम इंडिया के मैचों का वक्‍त जानिए

ODI WC 2023 Schedule : कितने बजे शुरू होंगे विश्‍व कप के मुकाबले, टीम इंडिया के मैचों का वक्‍त जानिए

ODI WC 2023 Schedule : आईसीसी विश्‍व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही मैच की टाइमिंग भी सामने आ गई है।

Rohit Sharma Virat Kohli - India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma Virat Kohli

ODI WC 2023 Schedule : आईसीसी की ओर से विश्‍व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस साल क्रिकेट का महाकुंभ पांच अक्‍टूबर से शुरू हो रहा है। वहीं भारतीय टीम आठ अक्‍टूबर से अपना मिशन शुरू करेगी। साल 2011 के बाद अब भारत में विश्‍व कप हो रहा है। इस बीच पूरे देश के 10 स्‍टेडियम ऐसे हैं, जहां विश्‍व कप के मैच होंगे, वहीं भारतीय टीम अलग अलग 9 वेन्‍यू पर अपने मैच खेलेगी। इसके साथ ही उन स्‍थानों का भी ऐलान कर दिया गया है, जहां वार्मअप मैच खेले जाएंगे। इस साल के विश्‍व कप में पहले से लेकर फाइनल तक कितने मैच खेले जाएंगे। साथ ही इस विश्‍व कप में क्‍या क्‍या खास होगा, इसके बारे में भी आपको जानना चाहिए। 

दिन के मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होंगे, डे नाइट मुकाबलों का वक्‍त दोपहर बाद दो बजे से 
विश्‍व कप 2023 में कुछ मैच दिन में खेले जाएंगे और बाकी मैच दिन रात यानी डे नाइट के होंगे। आईसीसी की ओर से जब शेड्यूल का ऐलान किया गया था तब टाइम के बारे में नहीं बताया गया था, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि दिन के मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होंगे, वहीं डे नाइट में होने वाले मुकाबले दो बजे शुरू स्‍टार्ट किए जाएंगे, जो करीब दस बजे रात तक खेले जाएंगे। वार्मअप मैच यानी अभ्‍यास मैचों के लिए जिन स्‍थानों का चयन किया गया है, उसमें हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी का नाम शामिल किया गया है। इस बार के विश्‍व कप में कुल मिलाकर 48 मैच होंगे। इसमें 45 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा। दो सेमीफाइनल और एक फाइनल यानी दो मैच नॉकआउट होंगे, यानी यहां जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। सभी टीमें एक दूसरे से एक एक मुकाबला खेलेगी। इसके बाद प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप 4 पर रहने वाली टीमों की सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएंगी। इस बार मुकाबले दस वेन्‍यू पर होंगे। भारतीय टीम नौ वेन्‍यू पर अपने मैच खेलेगी। केवल छह मुकाबले ऐसे होंगे, जो पूरे दिन में खेले जाएंगे, वहीं 42 मैच डे नाइट के खेले जाएंगे।  

आईसीसी ने विश्‍व कप शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले जारी किया शेड्यूल 
विश्‍व कप का शेड्यूल जारी करने के लिए आईसीसी ने 27 जून का दिन इसलिए चुना क्‍योंकि आज से विश्‍व कप शुरू होने में पूरे 100 दिन बचे हैं। यानी काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बार पहली दफा ऐसा होगा कि जब पूरा विश्‍व कप भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले भी भारत को वनडे विश्‍व कप की मेजबानी मिली है, लेकिन तब बाकी देश मसलन पाकिस्‍तान, श्रीलंका और बांग्‍लादेश भी कोहोस्‍ट हुआ करते थे, लेकिन इस बार पूरा का पूरा टूर्नामेंट भारत में होगा। 

Latest Cricket News