NZ vs PAK: बाबर आजम के पास नया रिकॉर्ड बनाने का मौका, फिर भी विराट-रोहित से बहुत पीछे
NZ vs PAK T20I: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के पास एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। हालांकि वह उस रिकॉर्ड में विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं।
Babar Azam Record: पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत खराब रही और पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में उन्हें 227 रनों का पीछा करते हुए टीम 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में बाबर आजम एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने थोड़ी अच्छी पारी खेली, वहीं अन्य बल्लेबाजों ने हर बार की तरह निराश किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, जिन्हें धीमी बल्लेबाजी के कारण तीसरे नंबर पर भेज दिया गया था, 162.86 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज ने पारी में 15 से अधिक गेंदें नहीं खेली जबकि बाबर ने 35 गेंदों का सामना किया और अपनी टीम के लिए एक अच्छी पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके।
बाबर आजम के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पारी के साथ ही टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम एक और रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं। 14 जनवरी को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में होने वाले दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम अपनी उपलब्धियों में एक और एक और रिकॉर्ड जोड़ सकते हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में घर से बाहर (पाकिस्तान के बाहर) 9000 रन पूरे करने के लिए केवल 29 रन दूर है। उन्होंने अब तक 230 पारियों में 43.97 की औसत से 16 शतक और 65 अर्धशतक के साथ 8971 रन बनाए हैं। वहीं बाबर इस मामले में केन विलियमसन से आगे निकलने से सिर्फ दो रन दूर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान ने अब तक घर से बाहर 233 पारियों में घर के बाहर 44.19 की औसत से 8972 रन बनाए हैं, लेकिन वह इस वक्त अपने घर पर खेल रहे हैं और बाबर आजम उनसे आगे निकलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
विराट-रोहित बाबर के कहीं आगे
इसके अलावा, 29 वर्षीय खिलाड़ी घर से दूर खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रनों की उपलब्धि तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के नौवें खिलाड़ी बन जाएंगे, जिसमें इंजमाम-उल-हक टॉप पर हैं, जिन्होंने अपने करियर की 408 पारियों में 14197 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारत के विराट कोहली अपने करियर में अब तक 14744 रन बनाकर घर से बाहर रन बनाने के मामले में बाबर आजम से काफी आगे हैं और आने वाले सालों में अपने रनों की संख्या में और अधिक रन जोड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसे में वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 10141 रन घर के बाहर है।
घर से बाहर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्टखिलाड़ी | रन |
विराट कोहली | 14744 |
रोहित शर्मा | 10141 |
डेविड वॉर्नर | 9184 |
जो रूट | 9096 |
केन विलियमसन | 8972 |
बाबर आजम | 8971 |
यह भी पढ़ें
IND vs AUS AFC Asia Cup: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच
IND vs AFG: दूसरे T20 मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing 11? कोहली सहित इस प्लेयर की एंट्री संभव