A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ vs ENG Pitch Report: वेलिंग्टन में खेला जाएगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड का मैच, जानें इस मुकाबले में कैसी होगी पिच

NZ vs ENG Pitch Report: वेलिंग्टन में खेला जाएगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड का मैच, जानें इस मुकाबले में कैसी होगी पिच

NZ vs ENG Pitch Report: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस सीरीज में कीवी टीम 0-1 से पीछे चल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Basin Reserve Wellington - India TV Hindi Image Source : GETTY बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन

NZ vs ENG Pitch Report: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने जीता था। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में 06 दिसंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में कीवी टीम वेलिंगटन में चाहेगी। न्यूजीलैंड की टीम अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदारों में से एक है। उन्हें फाइनल की रेस में मजबूती से बने रहने के लिए इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करनी होगी। सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया था। जिसे इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट से जीता था। इस जीत के साथ ही उनकी इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। इस मुकाबले में बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन की पिच का रोल काफी अहम होने वाला है। ऐसे में आइए इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। 

बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन की पिच रिपोर्ट

रिपोर्ट और पिच की तस्वीरों से पता चलता है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए बेसिन रिजर्व में बहुत ज्यादा घास है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों के खेल पर हावी होने की संभावना है, लेकिन पहले, टीमें शुरुआती चरणों के बाद बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रही हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 315 है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें इस वेन्यू पर 71 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 16 में जीत पाई हैं, इसलिए, शुक्रवार को टॉस एक बड़ा फैक्टर होगा।

वेलिंग्टन में टेस्ट मैचों के आंकड़े
  1. खेले गए मैच - 71
  2. पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच - 16
  3. पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच - 29
  4. पहली पारी का औसत स्कोर - 315
  5. दूसरी पारी का औसत स्कोर - 310
  6. तीसरी पारी का औसत स्कोर - 249
  7. चौथी पारी का औसत स्कोर - 140

दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान पहले ही कर दिया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। यानी कि पहले टेस्ट मैच वाली प्लेइंग 11 इस मुकाबले में भी देखने को मिलेगी। इंग्लैंड की टीम के स्टार खिलाड़ी ओली रॉबिन्सन दूसरे मुकाबले में भी बेंच पर ही रहेंगे।

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन -  टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउथी , मैट हेनरी, विल ओ'रुरके

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन -  जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट , हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की कटी नाक, आखिरकार हुआ फाइनल फैसला, भारत ने भी मानी ये बात

IND vs AUS: रोहित-विराट रचेंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया की किसी भी जोड़ी ने नहीं किया ऐसा कारनामा

Latest Cricket News