डेब्यू करते ही खुली किस्मत, पहले टेस्ट के बाद ही स्टार खिलाड़ी को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
टेस्ट में डेब्यू करते ही 21 साल के स्टार खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। पहला टेस्ट खेलने के बाद स्टार बल्लेबाज दिग्गज खिलाड़ियों के एलीट ग्रुप में शामिल हो गया है।
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। क्रिकेट में किस्मत का भी बहुत बड़ा रोल होता है। कब किस खिलाड़ी की किस्मत चमक जाए, पहले से अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ है 21 साल के स्टार खिलाड़ी के साथ, जिसे डेब्यू टेस्ट मैच खेलने के तुरंत बाद बड़ी कामयाबी मिल गई है। ऐसा कह सकते हैं कि युवा खिलाड़ी की पहला टेस्ट मैच खेलते ही बड़ी लॉटरी लग गई है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका ताल्लुक इंग्लैंड से है।
दरअसल, इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से जैकब बेथेल को डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में तो बेथेल कुछ खास नहीं कर सके लेकिन दूसरी पारी में महज 37 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इस शानदार पारी का इनाम अब बेथेल को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के रुप में मिला है।
जैकब बेथेल की चमकी किस्मत
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जैकब बेथेल का कॉन्ट्रेक्ट अपग्रेड कर दिया है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को पहले डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट के तहत रखा गया था, लेकिन अब उन्हें दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। बेथेल ने एक साथ लंबी छलांग लगाई है। बेथेल अब जो रूट, जोस बटलर और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों के एलीट ग्रुप में शामिल हो गए हैं। इस बीच, जोफ्रा आर्चर, मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कार्स की पेस तिकड़ी ने भी 2026 तक अपने कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा लिया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का 2 साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी: जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), गस एटकिंसन (सरे), जैकब बेथेल (वारविकशायर), हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर), जोस बटलर (लंकाशायर), ब्रायडन कार्स (डरहम), मैथ्यू पॉट्स (डरहम), जो रूट (यॉर्कशायर), जेमी स्मिथ (सरे), बेन स्टोक्स (डरहम), मार्क वुड (डरहम)।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एक साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी: रेहान अहमद (लीसेस्टरशायर), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर), शोएब बशीर (समरसेट), जैक क्रॉली (केंट), सैम करन (सरे), बेन डकेट (नॉटिंघमशायर), विल जैक्स (सरे), जैक लीच (समरसेट), लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर), ओली पोप (सरे), आदिल राशिद (यॉर्कशायर), फिल साल्ट (लंकाशायर), ओली स्टोन (नॉटिंघमशायर), जोश टंग (नॉटिंघमशायर), रीस टॉपली (सरे), क्रिस वोक्स (वारविकशायर)।
इंग्लैंड डेवलेपमेंट कॉन्ट्रैक्ट: जोश हल (लीसेस्टरशायर), जॉन टर्नर (हैम्पशायर)।
यह भी पढ़ें:
U19 Asia Cup: सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, भारत-पाकिस्तान में हो सकता है फाइनल, जानें शेड्यूल
पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, SRH का धाकड़ बल्लेबाज बना कप्तान