VIDEO: टेस्ट मैच के बीच दर्शकों का ग्राउंड पर हो गया कब्जा, खेलने लगे अपना ही क्रिकेट मैच
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में 28 नवंबर से पहला टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। इस मैच में पहले दिन अद्भुत नजारा देखने को मिला।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना फॉर्मेट है। आज भले ही फैंस T20I क्रिकेट को देखकर सबसे ज्यादा रोमांचित होते हो लेकिन एक वक्त था जब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट होता था और स्टेडियम पूरा भर जाता था। लेकिन वक्त बदला और टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होने लगी। टेस्ट क्रिकेट भले ही आज T20 क्रिकेट के बराबर लोकप्रिय न हो लेकिन फैंस आज भी दो बड़ी टीमों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच को देखने का मौका नहीं छोड़ते हैं। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट एक बार फिर से धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है।
इस वक्त 2 बड़ी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के घर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है जिसका आगाज 28 नवंबर को हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 319 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस मैच में एक दिलचस्प और अनोखा नजारा उस समय देखने को मिला जब लंच ब्रेक का ऐलान किया गया।
पहले दिन दिखा अद्भुत नजारा
दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च के बीच हेगले ओवल में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन जब लंच ब्रेक हुआ तो मैच देखने आए दर्शकों को मैदान पर आने की छूट दे दी गई। ये सुनहरा मौका मिलते ही कुछ देर में सैकड़ों दर्शकों ने पूरे मैदान पर कब्जा कर लिया। इस दौरान जहां कई दर्शक सेल्फी लेने लगे तो वहीं, कई लोगों ने मैदान पर अपना ही क्रिकेट मे खेलना शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए ऐसा लगा जैसे मैदान पर टेस्ट मैच नहीं बल्कि लोगों की पिकनिक के लिए तैयार किया गया है।
इंग्लैंड क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
लंच ब्रेक जैसे ही खत्म हुआ सभी फैंस मैदान से बाहर चले गए और दर्शक दीर्घा में बैठकर टेस्ट मैच का आनंद लेने लगे। इस मजेदार घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस वीडियो को दिलचस्प कैप्शन के साथ एक्स पर शेयर किया है। इंग्लैंड क्रिकेट ने लिखा- हेगले ओवल की ओर से लंच ब्रेक के दौरान फैंस को मैदान पर आने की अनुमति देने का एक शानदार प्रयास।
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: इसी महीने भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, यहां खेला जाएगा महामुकाबला
NZ vs ENG: एक ही नाम के 2 खिलाड़ी, जन्मदिन और जन्मस्थान भी एक; न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का आया बुलावा