A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ vs BAN: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुए दो खिलाड़ी

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुए दो खिलाड़ी

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और एक खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी अभी इस सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

New Zealand Cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी

NZ vs BAN T20I Series: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के नामित कप्तान केन विलियमसन और काइल जैमीसन इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे। इस बीच मिचेल सेंटनर जिन्होंने पहले भी न्यूजीलैंड के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में टीमों का नेतृत्व किया है, विलियमसन की अनुपस्थिति में वह कप्तान होंगे। वहीं टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है।

टीम में हुई इन दो स्टार खिलाड़ियों की एंट्री

रचिन रवींद्र और जैकब डफी को दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विलियमसन और जैमीसन को लेकर अपडेट देते हुए कहा है कि विलियमसन और जैमीसन पर मेडिकल सलाह और टीम के आगामी कार्यक्रम पर विचार करने के बाद किया गया है। जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को भी ध्यान में रखा गया है। कीवी टीम के लिए यह दोनों सीरीज काफी ज्यादा अहम है। उन्होंने विलियमसन को लेकर आगे कहा कि आईपीएल के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगने के बाद सात महीने तक क्रिकेट से चूक गए थे। भारत और बांग्लादेश में खेलने के लिए उनकी हालिया वापसी के बाद घुटने के रेस्ट और मजबूती की जरूरत है।

इस सीरीज से भी बाहर हुए जैमीसन

जहां तक ​​जैमीसन की बात है, उनकी हैमस्ट्रिंग चोट का सबसे अच्छा समाधान फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लक्षित रिहैब की अवधि से होगा। वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए वनडे टीम से हटा दिया गया था, जिसमें न्यूजीलैंड 2-0 से आगे चल रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी

यह भी पढ़ें

IND vs SA : टेस्ट सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, हो गया ऐलान

IND vs SA : साउथ अफ्रीका से वापस भारत लौटेंगे इतने खिलाड़ी, इन्हें तो मौका तक नहीं मिला

Latest Cricket News