A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश के खिलाड़ी का बड़ा कारनामा, आखिरी ओवर में 30 रन बना दिलाई टीम को जीत

T20 क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश के खिलाड़ी का बड़ा कारनामा, आखिरी ओवर में 30 रन बना दिलाई टीम को जीत

BPL 2024-25: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के 13वें मुकाबले में रंगपुर राइडर्स टीम की तरफ से खेल रहे नुरुल हसन ने मैच के आखिरी ओवर में 30 रन बनाने के साथ जहां अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई तो वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा कारनामा भी किया।

Nurul Hasan- India TV Hindi Image Source : BPL/X नुरुल हसन: आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर बीपीएल 2024-25 में दिलाई टीम को रोमांचक जीत।

Nurul Hasan Scored 30 Runs In Final Over: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के मौजूदा सीजन में अब तक खेले गए मुकाबलों में काफी रोमांचक मैच देखने को मिले हैं, जिसमें 9 जनवरी को सिलहट के मैदान पर खेले गए मैच में रंगपुर राइडर्स टीम की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने एक ऐसी पारी खेल दी जो अब टी20 क्रिकेट इतिहास के रिकॉर्ड बुक में भी शामिल हो गई है। इस मुकाबले में रंगपुर राइडर्स की टीम को जीत हासिल करने के लिए 198 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें उन्होंने मुकाबले की आखिरी गेंद पर इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया।

नुरुल हसन ने बनाए 30 रन, लगाए तीन चौके और 3 छक्के

रंगपुर राइडर्स की टीम को इस मुकाबले के आखिरी ओवर में 6 गेंदों में जीत के लिए कुल 26 रन चाहिए थे, जिसमें नुरुल हसन जो स्ट्राइक पर थे उन्होंने काइल मेयर्स के खिलाफ ओवर की पहली ही गेंद को बाउंड्री लाइन के पार 6 रनों के लिए पहुंचा दिया। वहीं इसके बाद अगली 2 गेंदों पर नुरुल ने चौके लगाए। अब आखिरी तीन गेंदों पर रंगपुर राइडर्स को जीत हासिल करने के लिए 12 रन चाहिए थे। ओवर की चौथी गेंद पर नुरुल ने छक्का लगाने के साथ इस मुकाबले में अपनी टीम की पूरी तरह से वापसी करा दी। पांचवीं गेंद पर वह सिर्फ 4 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। आखिरी गेंद पर जब जीत के लिए 2 रन चाहिए थे तो नुरुल ने छक्का लगाने के साथ अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। इस टूर्नामेंट में अब तक रंगपुर राइडर्स का अजेय अभियान देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 6 मैच खेलते हुए सभी में जीत हासिल की है।

टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे महंगा आखिरी ओवर

इस मुकाबले के आखिरी ओवर में आए 30 रन टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक किसी भी मुकाबले के आखिरी ओवर में तीसरे सबसे ज्यादा रन है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल समरसेट की टीम है जिन्होंने साल 2015 में केंट के खिलाफ टी20 ब्लास्ट मुकाबले के आखिरी ओवर में कुल 34 रन बनाए थे। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है जिन्होंने साल 2023 के आईपीएल सीजन में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में कुल 31 रन बनाए थे, लेकिन उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी लगातार 6 चौके, एक ओवर में बटोरे 29 रन

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में सुमित नागल का थॉमस माचाक से सामना

Latest Cricket News