क्या भारत दूसरे मैच में करेगा Playing XI में बदलाव? हार्दिक का नाम लेकर गेंदबाजी कोच ने दिए ये संकेत
Team India Playing XI: भारत और नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला।
Team India Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला जीतकर अपना खाता खोलने वाली टीम इंडिया अब टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। रोहित सेना इस मैच को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ-साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भी अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी।
रोहित की अगुआई वाली टीम इंडिया हालांकि किसी भी मुकाबले को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। लेकिन इस बीच टीम इंडिया की अंतिम एकादश में बदलाव को लेकर काफी अटकलें भी लगाई जा रही हैं। हालांकि टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे ने इसे लेकर संकेत दे दिए हैं।
म्हांब्रे ने सिडनी में होने वाले दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में यह साफ किया की हार्दिक पूरी तरह से फिट हैं और वह नीदरलैंड्स के खिलाफ आराम के बारे में नहीं सोच रहे हैं। म्हांब्रे ने सीधे शब्दों में कहा कि हम उन्हें आराम देने का नहीं सोच रहे हैं और कोई भी आराम नहीं करना चाहता है।
पूर्व क्रिकेटर ने अपने बयान में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी जमकर तारीफ की। पारस ने कहा कि हार्दिक टीम के विकल्प देने के साथ-साथ स्थिरता भी देते हैं। वह चार ओवर की गेंदबाजी करता है।
गौरतलब है कि हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले गेंदबाजी में तीन विकेट लिए और इसके बाद 40 रन की महत्वपूर्ण योगदान भी दिया। उन्होंने पाकिस्तान के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के साथ मिलकर मैच जिताऊ शतकीय साझेदारी की।
म्हांब्रे ने युवा अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन को भी काफी सराहा। उन्होंने कहा कि अर्शदीप की दबाव झेलने की क्षमता लाजवाब है और उसने अपने खेल पर लगातार काम करते हुए सुधार किया है। वहीं उन्होंने अश्विन के दिमाग की दाद दी है और उनके सोचने के तरीके की सराहना की है।
भारत की संभावित एकादश:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह