IPL में फाइनल से पहले इन तीन दिन नहीं खेले जाएंगे एक भी मैच, खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट
IPL 2024 के प्लेऑफ मैच 21 मई से 26 मई तक खेले जाएंगे। जहां क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच खेला जाएगा।
आईपीएल का 17वां सीजन अपने आखिरी स्टेज में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी के साथ चार टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन चार टीमों के बीच ही प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला गया था। 22 मार्च से लेकर 19 मई तक यानी की लगभग दो महीनों तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब आईपीएल का कोई मैच न खेला गया हो (बारिश के कारण रद्द हुए मैचों को छोड़कर), लेकन अब आईपीएल 2024 के फाइनल मैच से पहले तीन दिन फैंस आईपीएल के एक्शन को मिस करेंगे।
इन तीन दिन नहीं खेले जाएंगे मैच
आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाना है। आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान चार मैच खेले जाएंगे। वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच 19 मई को खेला गया था। इस बीच फैंस आईपीएल के एक्शन को तीन दिनों के लिए मिस करेंगे। आईपीएल के फाइनल मैच से पहले क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 मैच का आयोजन किया जाएगा। लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ की सभी टीमों को एक दिन का ब्रेक दिया गया है। ऐसे में 20 मई को एक भी मैच नहीं खेला जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर 1 का आयोजन 21 मई और एलिमिनेटर का आयोजन 22 मई को किया जाएगा।
इन दो बड़े मैचों के बाद क्वालीफायर 2 के लिए टीमों का एक दिन का रेस्ट मिलेगा। ऐसे में 23 मई को भी आईपीएल 2024 का एक भी मैच नहीं खेला जाएगा। वहीं 24 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाना है। इस मैच के बाद टीमों के एक दिन का रेस्ट दिया जाएगा। ऐसे में 25 मई को भी कोई मैच नहीं खेला जाएगा। इसके बाद 26 मई को आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मैच यानी कि फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में कुल मिलाकर तीन दिन आईपीएल का कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा।
आईपीएल 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल
- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - 21 मई 2024
- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 22 मई 2024
- क्वालीफायर 2 -24 मई 2024
- फाइनल - 26 मई 2024
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज को करना पड़ा नए कप्तान का ऐलान, इस सीरीज में संभालेंगा टीम की कमान
IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल सबसे आगे, अब ये गेंदबाज दे सकता है चुनौती