Nitish Reddy And Washington Sundar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। एक समय टीम इंडिया ने 221 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया की गाड़ी संकट में फंसी हुई दिखाई दे रही थी। तब भारतीय टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। इन दोनों की वजह से ही टीम इंडिया फॉलोऑन टालने में सफल रही।
सुंदर और नितीश ने 8वें के लिए की 127 रनों की साझेदारी
वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8वें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सुंदर और नितीश ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 रनों से तोड़ने से चूक गए। सचिन और हरभजन ने साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में 8वें के लिए 129 रनों से साझेदारी की थी।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले भारतीय प्लेयर्स:
हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर- 129 रन
नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर- 127 रन
हरभजन सिंह और अनिल कुंबले- 107 रन
रोजर बिन्नी और सुनील गावस्कर- 76 रन
नितीश रेड्डी ने लगाया दमदार शतक
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। इससे टीम इंडिया 221 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संकट में दिखाई दे रही थी और उसके लिए फॉलोऑन भी बचाना मुश्किल दिखाई दे रहा था। तब वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी सबसे बड़े हीरो बने। नितीश ने दमदार शतक लगाया और वह अभी भी 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं सुंदर ने 50 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें:
नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
Jasprit Bumrah: 'मैं उसे 6 से 7 बार आउट कर सकता था', सैम कोंस्टास को लेकर बुमराह ने दिया बड़ा बयान
Latest Cricket News