भारतीय टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजों ने एकबार फिर से अपने प्रदर्शन से निराश किया जिसमें टीम पहली पारी में सिर्फ 150 के स्कोर पर सिमट गई। एक समय टीम इंडिया ने 73 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद अपना पहला मुकाबला खेल रहे नीतीश रेड्डी ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर ना सिर्फ स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया बल्कि 41 रनों की भी अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना उनके ही घर पर करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं होता है, लेकिन नीतीश ने दबाव में भी 59 गेंदों का सामना किया और आक्रामक बल्लेबाजी की। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 विकेट गिराकर उन्हें मैच में बैकफुट पर जरूर ला दिया था। पहले दिन के खेल में जहां काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले तो वहीं नीतीश रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान जसप्रीत बुमराह की तारीफ की।
बॉलिंग में चेंज और फील्ड प्लेसमेंट से नीतीश हुए प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में जहां 4 विकेट पहले दिन के खेल में हासिल किए तो वहीं सही फील्ड प्लेसमेंट के जरिए भी सभी को काफी प्रभावित किया। इसी को लेकर नीतीश रेड्डी ने भी उनकी तारीफ करने के साथ दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि वह इस मामले में काफी अच्छे हैं। ओवर्स और स्पेल में बदलाव जैसी चीजें उन्होंने काफी बेहतर तरीके से की। उन्होंने सही समय पर काफी सटीक फैसले लिए जिससे मैं भी काफी प्रभावित हुआ और इसी के चलते हम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर अभी लेकर आने में कामयाब हुए हैं।
इंडिया ए टीम के साथ आने से मुझे इसका फायदा मिला
नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंडिया ए के साथ दौरे पर वहां पहुंच गए थे, जिसको लेकर भी उन्होंने अपने इस बयान में बात की और कहा कि मेरे लिए ये एक अच्छी शुरुआत थी और ईमानदारी से कहूं तो इंडिया ए सीरीज ने मेरी काफी मदद की जिससे मुझे ऑस्ट्रेलियाई हालात में खुद को ढालने में काफी मदद भी मिली। बता दें कि नीतीश ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया था।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन की कछुआ चाल ने दिला दी साल 1984 की याद, तब इस खिलाड़ी ने तो अनोखा ही काम किया
IND vs AUS: ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा कीर्तिमान, 37 रनों की पारी के दम पर बनाया महारिकॉर्ड
Latest Cricket News