A
Hindi News खेल क्रिकेट नितीश रेड्डी के पिता ने छुए सुनील गावस्कर के पैर, पूर्व क्रिकेटर की आंखों में आए आंसू, देखें VIDEO

नितीश रेड्डी के पिता ने छुए सुनील गावस्कर के पैर, पूर्व क्रिकेटर की आंखों में आए आंसू, देखें VIDEO

Nitish Reddy: नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में दमदार शतक लगाया है। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की हर जगह तारीफ हो रही है। उनके शतक लगाते ही नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी भी भावुक हो गए थे।

भारतीय क्रिकेटर नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी दिग्गज सुनील गावस्कर के पैर छूते हुए। - India TV Hindi Image Source : TWITTER भारतीय क्रिकेटर नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी दिग्गज सुनील गावस्कर के पैर छूते हुए।

Nitish Reddy father Mutyala Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए पहली पारी में नितीश कुमार रेड्डी ने दमदार प्रदर्शन किया और उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया। उनके शतक की चर्चा हर जगह हो रही है। जब नितीश ने मैच में शतक लगाया, तो उनके पिता मुत्याला रेड्डी की आंखों में आंसू थे। एक पिता अपने बेटे की सफलता पर किस तरह से खुश होता है। इसका नजारा पूरी दुनिया ने मेलबर्न के मैदान पर देखा। नितीश की पारी से पूरे स्टेडियम में एक अलग ही उत्साह था। उनके शतक के बाद सचिन तेंदुलकर और वसीम जाफर जैसे दिग्गज प्लेयर्स ने भी उनकी तारीफ की है। 

नितीश के पिता ने सुनील गावस्कर के छुए पैर

नितीश रेड्डी का करियर बनाने के लिए उनके पिता मुत्याला रेड्डी ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने ये फैसला नितीश की क्रिकेटिंग स्किल्स को अच्छा करने के लिए लिया था। नितीश के शतक के बाद वह दिग्गज सुनील गावस्कर से मिले।  तब गावस्कर ने कहा कि आपकी वजह से भारत को क्रिकेट में एक रत्न मिला है। आपने कितने बड़े त्याग किए और आपकी वजह से मेरी आंखों में आंसू हैं। रेड्डी की भावुक मां ने गावस्कर से कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इतने बड़े मैदान पर खेल रहा है और इतनी ‘बड़ी पारी’ खेली। बातचीत के दौरान नितीश रेड्डी के पिता ने गावस्कर के पैर भी छुए। 

रवि शास्त्री की आंखों में भी आ गए थे आंसू

इससे पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि नितीश रेड्डी की शानदार पारी देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रेड्डी अंततः चौथे दिन सुबह के सत्र में 189 गेंद पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हो गए। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, अपनी प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया, यही वजह है कि आप और इरफान (कमेंट्री करते हुए) बोल रहे थे। मैं चुप हो गया और मेरी आंखों में आंसू आ गए। मेरी आंखों में इतनी जल्दी (खुशी के) आंसू नहीं आते। मैंने कल रेड्डी की पारी देखने का आनंद लिया।

टीम इंडिया ने बनाए 369 रन

भारत के खिलाफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम 221 रन पर 7 विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी। फिर नितीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम इंडिया को संभाला और 127 रनों की साथ साझेदारी की। इन प्लेयर्स के कारण ही भारतीय टीम फॉलोऑन बचाने में सफल रही। टीम ने पहली पारी में कुल 369 रन बनाए। नितीश ने 114 रन और सुंदर ने 50 रन बनाए। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सामने आए 4 नाम, लिस्ट में एक वर्ल्ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, मेलबर्न में 21वीं सदी में ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे गेंदबाज

Latest Cricket News