A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप में जो रोहित-वॉर्नर भी नहीं कर सके, निकोलस पूरन ने कर दिखाया वो बड़ा कमाल, टूट गया गेल का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में जो रोहित-वॉर्नर भी नहीं कर सके, निकोलस पूरन ने कर दिखाया वो बड़ा कमाल, टूट गया गेल का रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले से शानदार फॉर्म देखने को मिला है। वहीं उन्होंने यूएसए के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में अपनी 27 रनों की नाबाद पारी के दौरान क्रिस गेल के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Nicholas Pooran- India TV Hindi Image Source : AP निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने यूएसए के खिलाफ सुपर 8 के मुकाबले में अपनी नाबाद 27 रनों की पारी के दम पर एक नया इतिहास रच दिया है। पूरन ने अपनी इस इनिंग के दौरान कुल 3 छक्के लगाए जिसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पूरन ने इस मामले में अपने ही देश के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है। पूरन अब तक 6 पारियों में 17 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 129 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 10.5 ओवर्स में ही चेज कर लिया।

गेल के साथ इन प्लेयर्स को भी छोड़ा पीछे

निकोलस पूरन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में 6 पारियों में खेलते हुए 45.40 के औसत से जहां 227 रन बनाए हैं तो वहीं 17 छक्के भी लगा चुके हैं। इससे पहले साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 16 छक्के लगाए थे और उनके इस रिकॉर्ड को 12 साल के बाद अब पूरन तोड़ने में कामयाब हो सके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी मार्लन सैमयुल्स का नाम है जिन्होंने भी साल 2012 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में कुल 15 छक्के लगाए थे। वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन का नाम है जिन्होंने भी साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में 15 छक्के लगाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

निकोलस पूरन - 17 छक्के (साल 2024* टी20 वर्ल्ड कप)
क्रिस गेल - 16 छक्के (साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप) 
मार्लन सैमुअल्स - 15 छक्के (साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप)
शेन वॉटसन - 15 छक्के (साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप)

ये भी पढ़ें

विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन सवाल पर टूटा बैटिंग कोच का सब्र, कहा - लगता है आप लोग...

टूट गया टी20 वर्ल्ड कप में 12 साल पुराना रिकॉर्ड, अफ्रीकी गेंदबाज ने किया बड़ा कमाल

Latest Cricket News