A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, अंगूठे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुई लॉरेन डाउन

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, अंगूठे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुई लॉरेन डाउन

डाउन की जगह जॉर्जिया प्लिमर लेंगी जो घरेलू क्रिकेट में वेलिंगटन ब्लेज की ओर से खेलती हैं। आकलैंड की तेज गेंदबाज मोली पेनफोल्ड भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगी। 

New Zealand women's cricket team, Lauren Down, Sports, cricket - India TV Hindi Image Source : GETTY Lauren Down

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज लॉरेन डाउन भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मुकाबले के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण स्वदेश में होने वाले आगामी महिला वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाएंगी। डाउन की जगह जॉर्जिया प्लिमर लेंगी जो घरेलू क्रिकेट में वेलिंगटन ब्लेज की ओर से खेलती हैं। आकलैंड की तेज गेंदबाज मोली पेनफोल्ड भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगी। 

मुख्य कोच बॉब कार्टर ने शनिवार को कहा, ‘‘पूरी टीम लॉरेन के लिए निराश है। वह टीम की काफी लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और यह कहना उचित होगा कि जब उनके टीम से बाहर होने की खबर आई तो टीम काफी भावुक हो गई।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs SL 2nd T20i, Dream11 Team : आज के मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम, किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

भारत के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में कैच पकड़ने के दौरान डाउन को चोट लगी। वह अब अपने राज्य लौटेंगी और उपचार कराएंगी। कार्टर ने कहा, ‘‘आप देख सकते हैं कि भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में डाउन का क्या प्रभाव रहा। उसने मध्यक्रम में कुछ परिपक्व पारियां खेली और उसका क्षेत्ररक्षण शानदार था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके उबरने की कामना करते हैं और हमें पता है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह हमारा समर्थन करेगी।’’ न्यूजीलैंड विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत चार मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। 

Latest Cricket News