वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड का बड़ा दांव, साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज को बनाया टीम का कोच
साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम कुल 544 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। अब वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में बतौर कोच भूमिका निभाएंगे।
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के ही एक दिग्गज को अपने सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बना लिया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल 10 फरवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड महिला टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए हैं।
आपको बता दें कि मोर्केल ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल टी20 विश्व कप में नामीबिया प़ुरूष टीम के कोचिंग स्टाफ में मौजूद थे। दुनिया के पूर्व नंबर एक वनडे गेंदबाज मोर्केल 11 फरवरी को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच से पूर्व ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। आईसीसी ने मोर्केल की नियुक्ति की बाद उनके हवाले से एक बयान साझा किया। इसके अनुसार मोर्केल ने कहा, दुनिया भर में महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है। यह मेरे लिए अपना अनुभव बांटने का शानदार मौका है। मैं पिछले कुछ साल से न्यूजीलैंड महिला टीम के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हूं। मैने उन्हें महिलाओं के बिग बैश में खेलते देखा है।
मोर्ने मोर्केल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने 86 टेस्ट (309 विकेट), 117 वनडे (188 विकेट) और 44 टी20 (47 विकेट) इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके नाम कुल 544 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। वहीं मोर्केल ने भारतीय टी20 लीग आईपीएल में भी 70 मैच खेले थे जिसमें 77 विकेट उन्होंने झटके थे। उन्होंने 2006 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
न्यूजीलैंड की महिला टीम 23 जनवरी को वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होगी। कीवी टीम को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। न्यूजीलैंड की टीम 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया, 13 फरवरी को साउथ अफ्रीका और 17 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच खेलेगी। 23 और 24 फरवरी को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगी। वहीं फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को होगा।