NZ vs SA: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से जीत लिया। इस जीते के साथ ही साउथ अफ्रीका अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बड़े मार्जिन से मिली हार के कारण न्यूजीलैंड को नेट रन रेट में बड़ा नुकसान हुआ है। बात करें इस मैच के बारे में तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से इस पारी में दो शतक लगे। पहले क्विंटन डिकॉक ने 116 बॉल पर 114 रनों की पारी खेली, वहीं इसके बाद रासी वान डर डुसें ने 118 बॉल पर 133 रन बना दिए। वहीं डेविड मिलर ने 30 बॉल पर ताबड़तोड़ 53 रन ठोक दिए। मैच की दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका का दबदबा बना रहा। जहां उन्होंने न्यूजीलैंड को 35.3 ओवर में 167 के स्कोर पर ऑलआउट कर इस मैच को जीत लिया।
मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वेन डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
Latest Cricket News