A
Hindi News खेल क्रिकेट अगले साल इस देश का दौरा करेगा पाकिस्तान, अचानक सामने आया शेड्यूल; IPL से ओवरलैप होने की संभावना

अगले साल इस देश का दौरा करेगा पाकिस्तान, अचानक सामने आया शेड्यूल; IPL से ओवरलैप होने की संभावना

Pakistan Tour Of New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके आईपीएल के साथ ही होने की संभावना है।

Pakistan Cricket Team vs New Zealand- India TV Hindi Image Source : GETTY Pakistan Cricket Team vs New Zealand

New Zealand Cricket Team Schedule: न्यूजीलैंड ने साल 2024-25 के लिए अपने घरेलू सीजन की घोषणा कर दी है। इस दौरान न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें खेलने जाएंगी। 2024-25 घरेलू सीजन के दौरान कुल मिलाकर न्यूजीलैंड की पुरुष टीम 6 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। पाकिस्तान की टीम अगले साल मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। जहां टीम को तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। ये दोनों सीरीज अप्रैल तक चलेंगी। ऐसे में इसके आईपीएल के साथ ओवरलैप होने की बहुत ही ज्यादा संभावना है। 

न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की खेलेगी सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम टी20 सीरीज का अपना पहला मैच 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेलेगी। सीरीज का आखिरी मैच 26 मार्च को वेलिंगटन में होगा। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मैच 29 मार्च, दूसरा 2 अप्रैल और तीसरा 5 अप्रैल को होगा। वहीं आईपीएल 2025 की शुरुआत भी मार्च के अंत में हो सकती है। आईपीएल दो महीने चलता है। ऐसे में आईपीएल में खेलने वाले न्यूजीलैंड के प्लेयर्स पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी घरेलू सीजन की शुरुआत

न्यूजीलैंड का घरेलू सीजन इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों से नवंबर में शुरू होगा। टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दिसंबर के अंत में  श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज जनवरी में खेली जाएगी। फिर टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी और उसके बाद मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। 

न्यूज़ीलैंड का घरेलू सीजन का शेड्यूल 2024-25: 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 28 नवंबर-2 दिसंबर, क्राइस्टचर्च
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, वेलिंग्टन
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, हैमिल्टन

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज

पहला टी20I: 28 दिसंबर, टौरंगा
दूसरा टी20I: 30 दिसंबर, टौरंगा
तीसरा टी-20: 2 जनवरी, नेल्सन
पहला वनडे: 5 जनवरी, वेलिंग्टन
दूसरा वनडे: 8 जनवरी, हैमिल्टन
तीसरा वनडे: 11 जनवरी, ऑकलैंड

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज: 

पहला टी20I: 16 मार्च, क्राइस्टचर्च
दूसरा टी20I: 18 मार्च, डुनेडिन
तीसरा टी20I: 21 मार्च, ऑकलैंड
चौथा टी20 मैच: 23 मार्च, टौरंगा
पांचवां टी20 मैच: 26 मार्च, वेलिंग्टन
पहला वनडे: 29 मार्च, नेपियर
दूसरा वनडे: 2 अप्रैल, हैमिल्टन
तीसरा वनडे: 5 अप्रैल, टौरंगा

इसके अलावा न्यूजीलैंड की महिला टीम के घरेलू सीजन के शेड्यूल की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी। 

न्यूजीलैंड की महिला टीम का घरेलू सीजन का शेड्यूल: 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज

पहला वनडे: 19 दिसंबर, वेलिंग्टन
दूसरा वनडे: 21 दिसंबर, वेलिंग्टन
तीसरा वनडे: 23 दिसंबर, वेलिंग्टन
पहला टी20I: 21 मार्च, ऑकलैंड
दूसरा टी20I: 23 मार्च, टौरंगा
तीसरा टी20I: 26 मार्च, वेलिंग्टन

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज

पहला वनडे: 4 मार्च, नेपियर
दूसरा वनडे: 7 मार्च, नेल्सन
तीसरा वनडे: 9 मार्च, नेल्सन
पहला टी20I: 14 मार्च, क्राइस्टचर्च
दूसरा टी20I: 16 मार्च, क्राइस्टचर्च
तीसरा टी20I: 18 मार्च, क्राइस्टचर्च

Latest Cricket News