A
Hindi News खेल क्रिकेट New Zealand Jersey: न्यूजीलैंड की टीम ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी, रेट्रो लुक में खिताब जीतने उतरेंगे कीवी

New Zealand Jersey: न्यूजीलैंड की टीम ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी, रेट्रो लुक में खिताब जीतने उतरेंगे कीवी

New Zealand Jersey: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च की अपनी नई जर्सी।

New Zealand cricket jersey, t20 world cup- India TV Hindi Image Source : BLACKCAPS INSTAGRAM New Zealand cricket jersey

Highlights

  • न्यूजीलैंड की टीम 22 अक्टूबर को खेलेगी पहला मैच
  • सिडनी में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
  • 2021 में रही थी उपविजेता

New Zealand Jersey: न्यूजीलैंड की टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कर दी है। 2021 की उपविजेता टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कई तस्वीरें शेयर इसकी जानकारी दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजीसी) की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में टीम के कई स्टार खिलाड़ी जैसे ट्रेंट बोल्ट, डैरिल मिचेल, डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गप्टिल और लॉकी फर्ग्यूसन नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। 

कीवी टीम की यह जर्सी रेट्रो लुक में नजर आ रही है। इसमें 90 के दशक में टीम द्वारा पहनी गई पुरानी जर्सी की झलक देखी जा सकती है। यह जर्सी काले और भूरे रंग को मिलाकर बनी है।

बात करें टी20 वर्ल्ड कप की तो इस बार इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। 16 देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले 20 सितंबर को अपने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया था। टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल रिकॉर्ड सातवीं बार ब्लैककैप्स के लिए खेलेंगे।

न्यूजीलैंड की टीम सुपर 12 स्टेज में ग्रुप बी का हिस्सा है और वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान समेत कुल पांच टीमें से भिड़ेगी। कीवी टीम का पहला मैच 22 अक्टूबर (शनिवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा।

बता दें कि न्यूजीलैंड से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें भी अपनी-अपनी जर्सी लॉन्च कर चुकी हैं। टीम इंडिया इस बार फिर से अपने पुराने स्काई ब्लू रंग मे दिखेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम स्वदेशी थीम वाली जर्सी पहनेगी।

टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

Latest Cricket News