A
Hindi News खेल क्रिकेट केन विलियमसन की पहली बार हुई वापसी, इस वायरल वीडियो से फैंस में खुशी की लहर

केन विलियमसन की पहली बार हुई वापसी, इस वायरल वीडियो से फैंस में खुशी की लहर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहली बार बैटिंग करते हुए नजर आए हैं।

Kane Williamson- India TV Hindi Image Source : AP Kane Williamson

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2023 के अपने पहले ही मुकाबले में फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद ये संदेह था कि विलियमसन इस साल के वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे। लेकिन अब ये खिलाड़ी धीरे-धीरे फिट हो रहा है। विलियमसन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को खुशखबरी दी है।

नेट्स में लौटे केन विलियमसन

मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेट्स में बल्लेबाजी की छोटी क्लिप शेयर करते हुए विलियमसन ने लिखा कि नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए लौटना अच्छा रहा। अहमदाबाद में 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते समय विलियमसन को पैर में चोट लगी थी। सीजन के अपने पहले ही मैच में विलियमसन बॉउंड्री लाइन पर कैच पकड़ते हुए गिर पड़े थे। इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। इंजरी के कारण उन्हें आईपीएल 2023 के सभी मैचों से बाहर होना पड़ा।

बैसाखी के सहारे लौटे थे देश

बैसाखी के सहारे चलते हुए अपने देश लौटे विलियमसन को सर्जरी भी करानी पड़ी। उनके वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना बहुत कम थी। मगर अब ऐसा लगा रहा है कि वो मैदान में वापसी कर सकते हैं। विलियमसन 2019 विश्व कप में 82.57 की औसत से 578 रन के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें दो शतक और इतने ही अर्द्धशतक शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

न्यूजीलैंड की टीम 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार फिर इंग्लैंड से भिड़ेगा और विश्व कप अभियान का आगाज करेगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाना है।

Latest Cricket News