SCG में सचिन तेंदुलकर के अलावा इस खिलाड़ी के नाम पर भी नए गेट का उद्घाटन, जानें क्यों मिला ये सम्मान
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में महान क्रिकेटर के नाम पर नए गेट का उद्घाटन किया गया है।
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर को उनकी उपलब्धियों के लिए क्रिकेट का भगवान माना जाता है। यही कारण है कि भारत के अलावा पूरी दुनिया में उनके फैंस मौजूद हैं। यही कारण है कि सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में सोमवार को उनके नाम पर एक गेट का उद्घाटन किया गया। सचिन ने इस मैदान पर कई शानदार परियां खेली हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर इसी मैदान पर आया था।
सम्मान के बाद क्या बोले सचिन
सचिन एतिहासिक एससीजी में पांच टेस्ट मैचों में 157 की औसत से 785 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के बाहर एससीजी को अपना पसंदीदा क्रिकेट मैदान करार दिया था और आज सचिन के सम्मान में एससीजी ने ये बड़ा काम किया है। सचिन तेंदुलकर के नाम पर कई स्टेडियम में स्टेंड और गेट हैं, लेकिन एससीजी में गेंट होना सचिन के लिए भी बड़ी सम्मान की बात हैं। तेंदुलकर ने एससीजी द्वारा जारी बयान में कहा,‘‘भारत के बाहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मेरा पसंदीदा मैदान रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 1991-92 में मेरे पहले दौरे से ही लेकर एससीजी से मेरी कुछ खास यादें जुड़ी हैं।’’
इस खिलाड़ी के नाम पर भी बना गेट
सचिन के अवाल एससीजी में ब्रायन लारा के नाम के भी गेट का उदघाटन किया गया। लारा के एससीजी में 277 रन की पारी के 30 साल पूरे होने पर वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज को ये सम्मान दिया गया। इन दोनों गेट का उदघाटन एससीजी के अध्यक्ष रॉड मैकगियोच, सीईओ केरी माथेर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले की मौजूदगी में हुआ। खिलाड़ी अब लारा-तेंदुलकर गेट से मैदान में प्रवेश करेंगे। इन दोनों गेट पर एक पट्टिका भी लगाई गई है जिस पर इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियां और एससीजी में उनके रिकॉर्ड के बारे में लिखा गया है। .
तेंदुलकर ने कहा,‘‘यह बड़े सम्मान की बात है कि एससीजी पर एंट्री करने के लिए खिलाड़ी उस गेट का इस्तेमाल करेंगे जिसका नाम मेरे और मेरे अच्छे दोस्त ब्रायन के नाम पर रखा गया है। मैं इसके लिए एससीजी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आभार व्यक्त करता हूं। जल्द ही एससीजी का दौरा करूंगा।’’ लारा ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि ‘‘मैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से मिली इस मान्यता से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि सचिन भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे। इस मैदान से मेरी और मेरे परिवार की विशेष यादें जुड़ी हैं और जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया में होता हूं तो यहां का दौरा करने में मुझे हमेशा आनंद आता है।’’ तेंदुलकर और लारा अब डोनाल्ड ब्रैडमैन, एलन डेविडसन और आर्थर मौरिस के क्लब में शामिल हो गए हैं जिनके नाम पर एससीजी में गेट हैं।