A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीका में हुआ जन्म, नीदरलैंड के लिए किया डेब्यू; अब न्यूजीलैंड की टीम में हुआ इस क्रिकेटर का सेलेक्शन

साउथ अफ्रीका में हुआ जन्म, नीदरलैंड के लिए किया डेब्यू; अब न्यूजीलैंड की टीम में हुआ इस क्रिकेटर का सेलेक्शन

न्यूजीलैंड की टीम आगामी दो महीनों में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलती नजर आएगी।

<p>इसी साल एक मैच में...- India TV Hindi Image Source : TWITTER इसी साल एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शॉट खेलते हुए माइकल रिपन

Highlights

  • माइकल रिपन ने नीदरलैंड के लिए 2013 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
  • साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था माइकल रिपन का जन्म
  • न्यूजीलैंड की टी20 टीम में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड सीरीज के लिए रिपन शामिल

क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले हैं जिन्होंने एक से ज्यादा देशों के लिए क्रिकेट खेला है। जीता जागता उदाहरण हैं इंग्लैंड के मौजूदा व्हाइट बॉल कैप्टेन इयोन मॉर्गन। लेकिन इस सूची में अब एक नाम और जुड़ गया है। यह नाम है बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज माइकल रिपन (Michael Rippon) का। 30 वर्षीय रिपन 4 महीने के अंदर दूसरी टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। 

रिपन का इन तीन देशों से है खास कनेक्शन

माइकल रिपन का जन्म 14 सितंबर 1991 को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था। इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2013 में नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। लेकिन अब उनका चयन न्यूजीलैंड क्रिकेट की टी20 टीम में हो गया है। आपको बता दें कीवी टीम आगामी दिनों में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया है। सबसे खास नाम कीवी टी20 टीम में दिखा माइकल रिपन का।

अपनी ही टीम के खिलाफ खेलेगा ये क्रिकेटर

माइकल रिपन अब अपनी उसी टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे जिसके लिए उन्होंने टी20 व वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया था। न्यूजीलैंड 4 अगस्त और 6 अगस्त को नीदरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए रिपन कीवी टीम का हिस्सा हैं। 4 अप्रैल को इसी साल वह न्यूजीलैंड के खिलाफ नीदरलैंड के लिए खेले थे लेकिन अब 4 अगस्त को वह न्यूजीलैंड की ही जर्सी में नीदरलैंड के खिलाफ दिखेंगे।

रिपन के करियर पर एक नजर

माइकल रिपन बाएं हाथ के स्पिनर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। उन्होंने नीदरलैंड के लिए 9 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 180 रनों के साथ 13 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में रिपन 216 रन बनाकर 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब वह नारंगी नहीं बल्की काली जर्सी में न्यूजीलैंड के लिए जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इससे पहले नीदरलैंड के ही डर्क नैनिस भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं।

आयरलैंड सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टाम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकबल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

स्कॉटलैंड और नीदरलैंड सीरीज के लिए क्या है कीवी स्क्वॉड

टाम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकबल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।मार्क चैपमैन, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम माइकल रिपन और बेन सियर्स।

Latest Cricket News