A
Hindi News खेल क्रिकेट NED vs ENG, 1st ODI HIGHLIGHTS: इंग्लैंड ने 232 रन से जीता पहला मैच, नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाए थे 498 रन

NED vs ENG, 1st ODI HIGHLIGHTS: इंग्लैंड ने 232 रन से जीता पहला मैच, नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाए थे 498 रन

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच इंग्लिश टीम ने 232 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है।

eng vs ned, england vs netherlands, jos buttler, liam livingstone- India TV Hindi Image Source : GETTY eng vs ned, 1st ODI

NED vs ENG, 1st ODI HIGHLIGHTS
 

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला मैच रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया है। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 498 रन का वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद उसने मेजबान नीदरलैंड्स को 266 रन पर समेटकर 232 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की टीम ने जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Latest Cricket News