नाथन लियोन की WTC फाइनल में बड़े बदलाव की मांग, रोहित का किया सपोर्ट; कहा-मेरे लिए वर्ल्ड कप की तरह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC का फाइनल मुकाबला अगले साल इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने WTC फाइनल में बड़े बदलाव की मांग की है।
ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तारीख और वेन्यू को लेकर बड़े ऐलान किया। ICC ने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। इस बड़े ऐलान के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का WTC पर बड़ा बयान आया है। दरअसल, लियोन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नतीजे के लिए एक फाइनल मुकाबलें के बजाय तीन मैचों की सीरीज का सुझाव दिया है। लियोन ने एक तरह से रोहित शर्मा की पुरानी बात को दोहराया है। रोहित ने भी एक फाइनल की जगह तीन मैचों की सीरीज का सुझाव दिया था। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक संस्करण में शीर्ष नौ टेस्ट टीमें दो साल तक प्रतिस्पर्धा करती हैं और फिर WTC पाइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाता है। इस चैंपियनशिप के विजेता का फैसला करने के लिए एकतरफा फाइनल पहले भी चर्चा का विषय रहा है।
WTC फाइनल पर आया बड़ा सुझाव
लियोन ने अब रोहित की बात को दोहराया है और साथ ही तीन अलग-अलग देशों में तीन मैचों की WTC फाइनल सीरीज खेलने का सुझाव दिया है। उनके अनुसार, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में तीन मैच खेले जा सकते हैं। ये वे देश हैं जहां अलग-अलग परिस्थितियां मौजूद हैं। लियोन ने कहा कि एक चीज जो वह देखना चाहेंगे, वो है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को संभावित रूप से तीन मैचों की सीरीज। यह थोड़ा बेहतर हो सकता है क्योंकि तीन मैचों की सीरीज में यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और 3-0 से जीतने का मौका दे सकता है। वैसे भी सभी टीमों के पास समय की कमी है और यह एक चुनौती होगी लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे वह बदलना चाहेंगे।
WTC एक वर्ल्ड कप की तरह
लियोन ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि संभावित रूप से WTC फाइनल के रुप में इंग्लैंड में एक, भारत में एक, ऑस्ट्रेलिया में एक मैच खेला जा सकता हैं। इन तीनों जगह पर अलग-अलग परिस्थितियां हैं, लेकिन जाहिर है, इसका समय सब कुछ बदल देता है। ऑस्ट्रेलियन स्पिनर ने आगे कहा कि उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक बड़े वर्ल्ड कप की तरह है। जब आप 2 साल तक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करते हैं, तो हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है।
यह भी पढ़ें: