A
Hindi News खेल क्रिकेट Mushfiqur Rahim Retirement: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर ने टी20I से लिया संन्यास, एशिया कप 2022 से बाहर होते ही चौंकाया

Mushfiqur Rahim Retirement: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर ने टी20I से लिया संन्यास, एशिया कप 2022 से बाहर होते ही चौंकाया

Mushfiqur Rahim Retirement: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है।

Mushfiqur Rahim Retirement, Asia Cup, bangladesh cricket team- India TV Hindi Image Source : AP Mushfiqur Rahim Retirement

Highlights

  • मुशफिकुर रहीम ने टी20I से लिया संन्यास
  • बांग्लादेश के लिए 100 टी20I खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर रहे
  • एशिया कप में खराब रहा प्रदर्शन

Mushfiqur Rahim Retirement: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी ने एक चौंकाने वाले फैसले में अपने भविष्य की योजना का खुलासा भी किया। एशिया कप 2022 में बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहे मुशफिकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।

मुशफिकुर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मौका मिलने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।“

एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन

दाएं हाथ के बल्लेबाज और बांग्लादेश के सफल विकेटकीपर का एशिया कप 2022 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने ग्रुप स्टेज में खेले गए दो मैचों में सिर्फ पांच रन बनाए। इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक और श्रीलंका के खिलाफ वह चार रन ही बना पाए। हालांकि उनका टी20I करियर लंबा और मिलाजुला रहा। उन्होंने कुल 102 मुकाबले खेले और इसमें 19.48 की औसत और 115 के स्ट्राइक रेट से 1500 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी निकले।

बांग्लादेश की टीम एशिया कप के ग्रुप स्टेज से हुई बाहर

बता दें कि बांग्लादेश के लिए एशिया कप 2022 बेहद खराब रहा। ग्रुप बी में शामिल टीम को ग्रुप स्टेज में एक भी जीत नसीब नहीं हुई। 2016 की उपविजेता टीम को पहले अफगानिस्तान के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद निर्णायक मुकाबले में उसे श्रीलंका के हाथों रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। गौरतलब है कि 2016 में एशिया कप टी20 के पहले सीजन में बांग्लादेश की टीम उपविजेता रही थी। उसे भारत के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टी20 फॉर्मेट का दूसरा सीजन खेला जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

Latest Cricket News